Advertisement

मोदी जी, हाथ जोड़कर विनती है चुनाव मत टालिए- बोले अरविंद केजरीवाल

पंजाब चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने फोकस दोबारा दिल्ली पर शिफ्ट कर लिया है. MCD चुनाव टलने के मसले पर सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने केंद्र और चुनाव आयोग को घेरा है.

सीएम अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील सीएम अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान 9 फरवरी को होना था
  • चुनाव आयोग ने फिलहाल तारीखों का ऐलान टाल दिया है

अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने MCD (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव टलने के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि MCD के चुनावों को टाला ना जाए. केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और पूछा कि अधिकारी एक घंटे में चुनाव टालने को कैसे तैयार हो गए.

बता दें कि 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी की थी. उस दिन  शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान होना था. लेकिन फिर चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्र तीनों निगमों को एक करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वजह से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होगा. इसपर केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा न की जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Punjab Election Results 2022: पंजाब में AAP की जीत का दिल्ली MCD चुनावों पर क्या होगा असर?

केजरीवाल बोले- 8 साल से क्यों नहीं लिया फैसला

केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार ने किसी राज्य के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव टालने के लिए कहा है. सीएम केजरीवाल बोले कि आठ साल से दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की सरकार है. अगर इनको तीनों MCD को एक करना था तो अबतक क्यों नहीं किया. चुनाव की तारीखों के ऐलान से एक घंटा पहला ही यह क्यों याद आया?

अगर हम चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव रद्द कराते हैं, तो इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है और देश कमजोर होता है. मेरी प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव रद्द मत कराइए

Advertisement
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सीएम बोले, 'लोग बोल रहे हैं कि MCD को एक करना बहाना है, मकसद चुनाव टालना था. बीजेपी को डर था कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) की लहर में बह जाएगी. लोग यह भी बोल रहे हैं कि चुनावों का निगम को एक करने से क्या लेना देना. चुनाव हो जाने दीजिए. अगर निगमों को एक भी कर देंगे तो जो तीन मेयर हैं अभी अलग बैठते हैं, तब तीनों मेयर एक जगह बैठने लगेंगे. नए पार्षद अभी अलग-अलग और बाद में एक साथ बैठ जाएंगे.'

चुनाव आयोग को घेरा

केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को क्या धमकी दी गई या पोस्ट रिटायरमेंट का क्या ऑफर दिया गया. मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि ऐसे चुनाव टालने से जनतंत्र नहीं बचेगा, पता नहीं आपको क्या धमकी या क्या लालच दिया जा रहा है. आप बाहर आकर जनता को बता दीजिए, देश आपके साथ खड़ा होगा. लेकिन झुकिए मत यह देश की बात है, जनतंत्र की बात है.

पंजाब में AAP को बंपर सीट

दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद AAP उत्साह से भरी है. उसको लगता है कि अगर इसी वक्त चुनाव हो जाएंगे तो उसे फायदा मिल सकता है. पंजाब की कुल 117 सीटों में से AAP ने 92 सीटों पर विजयी प्राप्त की है. आप की तरफ से भगवंत मान सीएम उम्मीदवार हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement