Advertisement

केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा- पाकिस्तान को क्यों सौंपी पठानकोट हमले की जांच?

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पीएम मोदी मेरे दफ्तर पर सीबीआई से रेड करवाते हैं और पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से टीम बुलाते हैं.

केजरीवाल बोले- पीएम ने पाक को गले क्यों लगाया केजरीवाल बोले- पीएम ने पाक को गले क्यों लगाया
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

पठानकोट हमले की जांच करने आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी निशाने साधे. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पीएम मोदी मेरे दफ्तर पर सीबीआई से रेड करवाते हैं और पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से टीम बुलाते हैं.

पहले हमारी जांच एजेंसी पाक क्यों नहीं गई
केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि उन्होंने पाकिस्तान को गले क्यों लगा लिया है? क्या उन्होंने घुटने टेक दिए हैं? उन्होंने कहा कि क्या हमारे देश की जांच एजेंसियों पर पीएम मोदी को भरोसा नहीं रहा. अगर दोनों देश को जांच करना था तो पहले हमारे देश की एजेंसियां पाकिस्तान क्यों नहीं भेजी गई?

Advertisement

पठानकोट पर पाकिस्तान ने किया हमला
केजरीवाल ने कहा कि पठानकोट हमला किसने किया यह पूरा देश जानता है. यह हमला पाकिस्तान ने कराया है. इसके बाद भी वहां की एजेंसियों को भारत आने दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

क्या पीएम ने आईएसआई को क्लीनचिट दिया
केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई लगातार भारत को तोड़ने की कोशिश करती है. उसने ही पठानकोट हमला कराया है. उन्हें ही देश में आने दिया गया. यह निराशाजनक है. क्या पीएम मोदी पाकिस्तान और आईएसआई को हमलावर नहीं मानते? क्या जांच के बाद आईएसआई खुद को ही हमले का दोषी मान लेगी?

हाफिज सईद या सलाउद्दीन की जांच क्यों नहीं
उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान इतने ही अच्छे दोस्त हैं और जांच में मदद कर रहे हैं तो हाफिज सईद या सलाउद्दीन की जांच करने हमारी एजेंसियों को क्यों नहीं जाने देते? केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ कोई सौदा किया है. उन्हें बताना होगा कि उन्होंने नवाज शरीफ से मिलकर क्या समझौता किया है.

Advertisement

दिल्ली और बिहार की हार से बीजेपी हताश
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर दिल्ली और बिहार में हार को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग बीजेपी और मोदी से निराश हो चुके हैं. 10 साल के शासन के बाद मिली हार के बाद कांग्रेस में जो नाराजगी दिखती है, बीजेपी उससे नौ महीने में ही जूझने लगी है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल और उत्तराखंड में सरकार तोड़ने की कोशिश के बाद बीजेपी हिमाचल प्रदेश पर निशाना साध रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement