
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 5 सितंबर को सुनवाई होगी. कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. सीएम केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था.
जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी. ईडी मामले में पहले कोर्ट ने सीएम की रिहाई का आदेश दिया था. अब सीबीआई मामले में उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी और फिर तय होगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: दिल्लीः बीजेपी ने 'झुग्गी बस्ती अभियान' से किया केजरीवाल पर हमला, AAP ने ऐसे किया पलटवार
दो नंबर लिस्ट की गई केजरीवाल की याचिका
मामले को सुनवाई के लिए दो नंबर पर लिस्ट किया गया है और इसे संकेत मिलता है कि उनकी जमानत पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा. लोगों के बीच इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि शराब नीति घोटाला के आरोप ने दिल्ली की राजनीति में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीति की साजिश बताते हुए इसे चुनौती दी है और न्याय की मांग की है.
स्पेशल बेंच के पास सुनवाई के लिए दो याचिकाएं
स्पेशल बेंच के सामने सुनवाई के लिए दो याचिकाएं हैं, जिनमें सीबीआई केस के ही संबंध में एक उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने और दूसरी उनकी जमानत याचिका है. अगर केजरीवाल को जमानत मिल जाती है, तो इससे दिल्ली की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की तैयारी में AAP, केजरीवाल के जेल से बाहर आने का है इंतजार
मुख्यमंत्री केजरीवाल के समर्थकों में इस मामले को लेकर उत्सुकता और चिंता दोनों ही हैं, क्योंकि उनके नेता की रिहाई का निर्णय उनकी सरकार के भविष्य पर प्रभाव डाल सकता है. आगामी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय होगा, इस पर सबकी नजर टिकी हुई है.