Advertisement

दिल्ली सरकार ने लगाए 185 कांवड़ शिविर, अकेले अग्रसेन पार्क में ठहर सकेंगे 20,000 कांवड़िए

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को कश्मीरी गेट के पास स्थित अग्रसेन पार्क में बन रहे शिविर का निरीक्षण किया. कांवड़ियों के ठहरने लिए दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में ऐसे 185 शिविर बना रही है.

मंत्री आतिशी मार्लेना ने शिविर का निरीक्षण किया. मंत्री आतिशी मार्लेना ने शिविर का निरीक्षण किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

सावन की शुरुआत के साथ ही देश भर में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम का सिलसिला शुरू हो गया है. तमाम राज्य सरकारें कांवड़ियों की भक्ति यात्रा को सुलभ बनाने के लिए कई तरह के विशेष इंतजाम करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार कश्मीरी गेट के पास स्थित अग्रसेन पार्क में कांवड़ शिविर लगाने की तैयारी कर रही है. यह शिविर देश के सबसे बड़ें कांवड़ शिविरों में से एक है.   

Advertisement

दिल्ली सरकार राजधानी स्थित इस शिविर में एक समय में लगभग 20,000 कांवड़ियों को ठहराने की तैयारी कर रही है. साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार यह सुनिश्चित करने में भी जुटी है कि अग्रसेन पार्क स्थित इस शिविर में सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. जिनमें वॉटरप्रूफ टेंट, साफ टॉयलेट, शुद्ध पीने का पानी, और मेडिकल सुविधाएं शामिल हैं.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को कश्मीरी गेट के पास स्थित अग्रसेन पार्क में बन रहे शिविर का निरीक्षण किया. साथ ही आतिशी ने निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया कि कांवड़ियों के ठहरने या रुकने संबंधी सभी तैयारियां इस शिविर में वास्तविक में पूरी हों. दिल्ली सरकार राजधानी में ऐसे 185 शिविर बना रही है. 

अग्रसेन पार्क में कांवड़ियों के बनाए गए इस शिविर में दिल्ली सरकार ने भक्तों के लिए वॉटरप्रूफ टेंट के आलावा साफ पीने का पानी, क्लीन वाशरूम और उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने देश के सबसे बड़े कांवड़ शिविरों में से एक शिविर लगाया है. यहां एक समय में करीब 20,000 कांवड़ियों के रुकने का इंतजाम किया गया है.'

Advertisement

दिल्ली सरकार का कहना है कि यह शिविर कांवड़ियों को सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में अपनी यात्रा पूरी करने में मदद करेगा. इसके साथ-साथ यहां कांवड़ियों की सुरक्षा और सहायता से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement