Advertisement

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, सदन में हो सकता है हंगामा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ‘आप’ विधायकों के साथ बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ की विफलता की प्रार्थना करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. केजरीवाल ने आरोप लगाया,'उन्होंने (भाजपा ने) हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश दी है. उन्होंने दिल्ली सरकार गिराने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हैं.' वहीं आप विधायकों के राजघाट जाने के कुछ घंटे बाद, भाजपा नेताओं ने स्मारक को शुद्ध करने के लिए गंगा जल का छिड़काव किया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दिनी विशेष सत्र बुलाया (फाइल फोटो) सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दिनी विशेष सत्र बुलाया (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

द‍िल्‍ली की स‍ियासत में मची उठापटक और बवाल के बीच केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. जानकारी के मुताबिक सदन में इस पर बात पर चर्चा करेगा कि कुछ ताकतें दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के खिलाफ माहौल तैयार कर रही हैं. इसके अलावा AAP व‍िधायकों की कथ‍ित खरीद-फरोख्‍त करने का मामला भी सदन में उठ सकता है.

Advertisement

इसके अलावा सदन में बीते 7 साल के दौरान केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई देगा और विकास कार्यों को जारी रखने के लिए अपना समर्थन देगा. इस विशेष सत्र में विधानसभा सदस्य राजेश गुप्ता और आतिशी, सर्विसेज विभाग की तरफ से सवालों का जवाब न मिलने के मुद्दे पर कमेटी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.

मालूम हो कि केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई और AAP द्वारा बीजेपी पर उसके विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाने के बीच यह विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा.

एक दिन का सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक: बीजेपी 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक बनाना है.

Advertisement

केजरीवाल, सिसोदिया माफी मांगें: कांग्रेस

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सदन के विशेष सत्र में शराब घोटाले के बारे में झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा- शराब घोटाले पर सच्चाई सामने लाने के लिए श्वेत पत्र लाने पर विशेष सत्र में फैसला लेना चाहिए.

एलजी और केजरीवाल की बैठक रद्द

इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल की शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक विधानसभा सत्र के कारण रद्द कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement