Advertisement

दिल्लीः एपीजे स्कूल के प्रबंधन के टेकओवर की प्रक्रिया शुरू, केजरीवाल सरकार ने दी इजाजत

दिल्ली सरकार के मुताबिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूल को कई बार नोटिस जारी कर बढ़ाई गई फीस को नहीं वसूलने और जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया था, लेकिन स्कूल ने कोई जवाब नहीं दिया.

अरविंद केजरीवाल सरकार ने एपीजे स्कूल अपने हाथ में लेने को दी मंजूरी (File-PTI) अरविंद केजरीवाल सरकार ने एपीजे स्कूल अपने हाथ में लेने को दी मंजूरी (File-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • स्कूल प्रबंधन को हाथ में लेने के लिए नोटिस जारी करेगी सरकार
  • फीस वापसी के आदेश का पालन करने में हर बार विफल रहा स्कूल
  • केजरीवाल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, फाइल एलजी के पास भेजी गई

अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल के प्रबंधन को अपने हाथ में लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है. केजरीवाल सरकार का कहना है कि मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस को वापस लेने के लिए शिक्षा विभाग कई बार आदेश जारी कर चुका है, लेकिन स्कूल प्रबंधन उन आदेशों का पालन करने में हर बार विफल रहा है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने एपीजे स्कूल (Apeejay School) के प्रबंधन को अपने हाथ में लेने के लिए शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यह फाइल एलजी अनिल बैजल (LG Anil Baijal) के पास भेजी गई है.

दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षा निदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2012-2013 से 2018-2019 के लिए एपीजे स्कूल के वित्तीय विवरण का गहनता से निरीक्षण किया था. अभिलेखों के विस्तृत निरीक्षण के दौरान विभाग ने पाया कि वर्ष 2018-2019 के लिए स्कूल के पास कुल धनराशि 49,72,45,586 रुपये है. इस धनराशि में से 18,87,02,422 रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. 18,87,02,422 रुपये खर्च होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन के पास करीब 30,85,43,164 रुपये की धनराशि शुद्ध रूप से सरप्लस में थी.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- डॉक्टरों- स्वास्थ्यकर्मियों को पद्म अवॉर्ड दिलाने की मुहिम चलाएंगे केजरीवाल, 15 अगस्त तक आवेदन

इसके बाद विभाग इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि स्कूल प्रबंधन को अभी फीस बढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस संबंध में निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2018-2019 और 2019-2020 के लिए स्कूल द्वारा प्रस्तावित शुल्क ढांचे को स्वीकार करने से इंकार कर दिया.

फिर निदेशालय ने स्कूल को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों न स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाए या फिर सरकार क्यों न स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में ले ले.

स्कूल के खिलाफ हाईकोर्ट का फैसला

दिल्ली सरकार के मुताबिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूल को कई बार नोटिस जारी कर बढ़ाई गई फीस को नहीं वसूलने और जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया था, लेकिन स्कूल ने कोई जवाब नहीं दिया.

स्कूल ने शिक्षा निदेशालय के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हाईकोर्ट ने शिक्षा निदेशालय के उस आदेश का समर्थन किया, जिसमें स्कूल से बढ़ी हुई फीस वापस लेने के लिए कहा गया था. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल के प्रबंधन को अपने हाथ में लेने का निर्णय किया है और शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है. अब इस फैसले को आगे एलजी के पास भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement