
विश्पयना करने के लिए पंजाब पहुंचे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए विवादों में घिर गए हैं. पक्ष-विपक्ष की कई पार्टियों ने पूर्व सीएम केजरीवाल पर अटैक किया है. बीजेपी का कहना है कि कभी वैगन आर सफर करने वाले और आम आदमी होने का दिखावा करने वाले अरविंद केजरीवाल बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में होशियारपुर आए. उनके साथ जैमर से लैस पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो थे.
दिल्ली सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है 50 गाड़ियों के काफिले और 100 से ज्यादा कमांडो के साथ एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, लैंड क्रूजर के साथ कौन सी विश्पयना करने अरविंद केजरीवाल करने गए हैं.
बता दें कि पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में केजरीवाल पूरे परिवार के साथ ध्यान साधना करने पहुंचे हैं.
केजरीवाल पर हमला करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से अधिक पंजाब पुलिस के कमांडो, जैमर और एम्बुलेंस के साथ भव्य काफिले में घूमते हैं. एक वीआईपी महाराज की तरह जो शांति के लिए विपश्यना कर रहे हैं. अगर सत्ता ही उनकी परीक्षा थी तो वे बुरी तरह विफल हो गए हैं.क्या आप 100 गनमैन के बिना विपश्यना नहीं कर सकते? ये कौन सी शांति की खोज है.
सिरसा ने कहा कि विपश्यना के लिए पंजाब के करदाताओं से पैसे लेकर भव्य सुरक्षा परेड की जरूरत होती है क्या? उन्होंने कहा कि इस काफिले में सीएम भगवंत मान भी नहीं हैं. AAP का सच सामने है.
सिरसा ने आरोप लगाया कि यह विपश्यना नहीं है. अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधायकों से मिलने गए हैं ताकि वह भगवंत मन को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन जाए. उन्होंने कहा कि पंजाब ने बड़े बड़ों की अकड़ निकाली है. आज अरविंद केजरीवाल 100 गाड़ियों के काफिले में गए हैं तो कल को वे एक गाड़ी के लिए तरसेंगे.
कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल भी केजरीवाल पर हमलावर है. कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने सवाल किया कि केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की सुरक्षा लेने के लिए कितना भुगतान किया है. परगट सिंह ने कहा कि केजरीवाल को इतने तामझाम की जरुरत नहीं थी.
उन्होंने कहा, "वह यहां ध्यान लगाने आए हैं और मुझे नहीं पता कि पंजाब के इतने बड़े काफिले का इस्तेमाल करके वह क्या दिखाना चाहते हैं. यह पूरी तरह से दिखाता है कि उनके पास आम आदमी का एक ऐसा मॉडल था जो विफल हो चुका था. मैं फिर से पूछूंगा कि पंजाब पुलिस को लाने के लिए केजरीवाल ने पंजाब को कितना भुगतान किया है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसे काफिले की जरूरत है."
अकाली दल के नेता दलजीत चीमा ने कहा कि करप्शन हटाने की बात करने वाले केजरीवाल के पास जो शीशमहल है वैसा भवन तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास भी नहीं है. दलजीत चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो की लाइफस्टाइल वीवीआईपी जैसी है.
AAP नेतृत्व कर चुकी AAP सांसद स्वाति ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं. गजब ही है. कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का जरिया उन्होंने बना लिया है.
इन आरोपों पर AAP नेता प्रियंका कक्कर ने कहा है कि अकाली-कांग्रेस-भाजपा बौखला गए हैं क्योंकि आप सरकार ने उनके शासनकाल में पनपे नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. अरविंद केजरीवाल की भारी-भरकम सुरक्षा पर प्रियंका कक्कर ने कहा कि स्वयं गृह मंत्रालय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को खतरा है, उन्हें Z+ सुरक्षा प्रदान की गई थी. अब वे उसी Z+ सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. केजरीवाल को केंद्र ने Z+ सुरक्षा आवंटित की है.