Advertisement

MCD Elections: 'मुझे 230 सीट चाहिए, विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 का टेस्ट आ चुका है', जनसभा में बोले केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी बताए कि उसने 15 साल में एमसीडी में कौन से अच्छे काम किए हैं.

जनसभा के दौरान महाबल मिश्रा को आप में शामिल कराया (फोटो- ट्विटर) जनसभा के दौरान महाबल मिश्रा को आप में शामिल कराया (फोटो- ट्विटर)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव के लिए एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने आज कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान केजरीवाल ने पूछा कि 15 साल से नगर निगम में BJP का राज है. आजतक इन्होंने कोई एक काम अच्छा किया?  

करोलबाग के पहाड़गंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई लोगों को गलतफहमी है कि स्कूल, अस्पताल ठीक किए तो कूड़ा क्यों नहीं हटाया. पूरी दिल्ली में गंदगी है. उन्हें बताता हूं कि कूड़ा साफ करने की जिम्मेदारी मेरी नहीं निगम की है. आम आदमी पार्टी को इस बार मौका दीजिए. दिल्ली से हम प्यार करते हैं. दिल्ली को चमकाएंगे. इस बीच केजरीवाल की जनसभा के पास दिल्ली की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध भी किया. 

Advertisement

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करोल बाग का कूड़ा बसंत रोड पर डालने की तैयारी है. फिर कूड़े का पहाड़ बन जाएगा. हवा चलती है तो उस गंदी हवा से कैंसर हो जाता है. मैं गारंटी दे रहा हूं कि कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा. इस दौरान केजरीवाल ने फ्री रेवड़ी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.  

70 में से 67 का टेस्ट आ चुका है: केजरीवाल

उन्होंने पूछा कि फ्री बिजली किसे मिलती है? ये लोग फ्री रेवड़ी कह रहे हैं. ये दिल्ली में फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं. लेकिन फ्री बिजली मिलती रहेगी. सीएम ने कहा कि गलती से BJP को मत लाना वरना, 5 साल नरक बना देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझे 200 सीट मंजूर नहीं है. 230 सीट चाहिए. आपने मुझे 70 में से 67 सीट दी थी. मुझे वही टेस्ट आ गया है. 

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा AAP में शामिल 

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्वांचल समाज के बड़े नेता महाबल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा. उनके साथ द्वारका से आप विधायक विनय मिश्रा भी मौजूद रहे. वह महाबल मिश्रा के बेटे हैं. महाबल मिश्रा कांग्रेस से तीन बार विधायक और पश्चिमी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement