Advertisement

अरविंद केजरीवाल विपश्यना शिविर के लिए रवाना, ED ने 21 दिसंबर को पूछताछ का भेजा है समन

अरविंद केजरीवाल लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं. वह हर साल 10-दिवसीय विपश्यना शिविर के लिए जाते हैं. पिछले वर्षों में बेंगलुरु और जयपुर सहित कई स्थानों पर वह विपश्यना करने जा चुके हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना शिविर में भाग लेने के लिए रवाना. दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना शिविर में भाग लेने के लिए रवाना.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें ईडी ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था. दिल्ली के सीएम पहले से तय विपश्यना कार्यक्रम में 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे और वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सकेंगे. यह लगातार दूसरी बार है जब ईडी के समन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में इस साल 16 अप्रैल को ईडी ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 2 नवंबर को समन जारी किया था, लेकिन वह 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बाद 18 दिसंबर को ईडी ने उन्हें दोबारा समन जारी करके 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था.

'पहले से तय था अरविंद केजरीवाल का विपश्यना कार्यक्रम'

आम आदमी पार्टी के मुताबिक सीएम केजरीवाल का विपश्यना शिविर में जाने का कार्यक्रम पहले से तय था, इस कारण वह प्रवर्तन निदेशालय के समन पर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. दरअसल, विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है जिसका अभ्यास करने वाले लोग कुछ समय के लिए देश-दुनिया से कट जाते हैं और एकांतवास में रहते हैं. इसे आप एक तरह का योगाभ्यास भी कह सकते हैं, जिसमें आप किसी से संवाद या संकेतों के माध्यम से भी बात नहीं कर सकते.

Advertisement

विपश्यना का अर्थ है 'चीजों को वैसे ही देखना जैसे वास्तव में वे होती हैं'. इसे आत्‍म निरीक्षण और आत्‍म शुद्धि की बेहतरीन पद्धति माना गया है. विपश्यना केंद्र में रहकर लोग मानसिक साधना करते हैं. ध्यान साधना की यह पद्धति इंसान की मानसिक जीवटता और एकाग्रता की परीक्षा लेती है. उसकी दृढ इच्छाशक्ति की परख भी करती है. विपश्यना में सोने, जागने, ध्यान करने और भोजन का अनुपात भी निर्धारित होता है, और यह किसी चुनौती से कम नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement