Advertisement

केजरीवाल का PM को खत, हरियाणा से पानी रुका तो VIP इलाकों में जल संकट

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र के जरिए बताया कि हरियाणा के पानी कम भेजने से चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित होगा.

अरविंद केजरीवाल (फाइल) अरविंद केजरीवाल (फाइल)
रणविजय सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी को लेकर आ रही दिक्कतों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि 1996 से हरियाणा से दिल्ली को 1,133 क्यूसेक पानी मिल रहा है, लेकिन हाल ही में हरियाणा ने 22 साल में पहली बार दिल्ली के अधिकार के खिलाफ पानी की सप्लाई को रोका है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र के जरिए बताया कि हरियाणा के पानी कम भेजने से चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित होगा. इससे एनडीएमसी के वीआईपी इलाकों, जिसमें राष्ट्रपति भवन, संसद, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों  सहित विभिन्न देशों के दूतावासों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी.

आगे पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को 21 मई तक तय मात्रा में पानी भेजने का निर्देश दिया है. लेकिन इसके बाद यदि हरियाणा पानी की आपूर्ति कम करता है तो इससे दिल्ली में पानी की कमी पैदा होगी. जिससे लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था भी बिगड़ सकती है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अपर यमुना रिवर बोर्ड के पास जाने के निर्देश दिए हैं. बोर्ड के समक्ष दिल्ली सरकार एक आवदेन भी दे चुका है, लेकिन इसमें काफी वक्त लग सकता है. सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वो अपने दफ्तर को कहें कि हरियाणा पानी की सप्लाई न रोके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement