Advertisement

प्रदूषण के मुद्दे पर AAP ने मांगा DPCC चेयरमैन का इस्तीफा, BJP बोली- बाइडेन पर भी आरोप लगा सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का कहना है कि गंभीर होते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसके कारणों की साइंटिफिक स्टडी करने का निर्णय लिया था. जिसे DPCC चेयरमैन ने बंद करवा दिया है. बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है.

गोपाल राय/संबित पात्रा (File Photo) गोपाल राय/संबित पात्रा (File Photo)
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. एक तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर DPCC चेयरमैन अश्विनी कुमार को सस्पेंड करने की मांग की है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का कहना है कि गंभीर होते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसके कारणों की साइंटिफिक स्टडी करने का निर्णय लिया था. जिसमें पता लगाया जाना था कि किस समय किस एरिया में किस वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है. यह फैसला कैबिनेट के निर्णय से लिया गया था. यह स्टडी आईआईटी कानपुर करने वाला था, जिसमें रियल टाइम एपोर्सनमेंट स्टडी की जाती. लेकिन DPCC के चेयरमैन अश्वनी कुमार ने कैबिनेट के फैसले को पलटते हुए स्टडी पर रोक लगा दी.

उन्होंने आगे कहा 7 जुलाई 2021 को कैबिनेट ने इसका निर्णय किया था और फिर आईआईटी कानपुर के साथ MOU हुआ. इसके लिए 12 करोड़ रुपए खर्च होने वाले थे. मशीनों के लिए 10 लाख आईआईटी कानपुर को रिलीज कर दिया गया था. लेकिन इसी बीच दिसंबर में अश्वनी कुमार DPCC के चेयरमैन बने. उससे पहले तक पर्यावरण विभाग का सेक्रेटरी ही DPCC का चेयरमैन होता था.

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि फरवरी में अश्वनी कुमार फाइल पर लिखते हैं कि स्टडी की कॉस्ट ज्यादा है. अभी जबकि प्रदूषण में बढ़ोतरी का समय था, 18 अक्टूबर को इन्होंने लिखा कि आईआईटी कानपुर का बचा हुआ पेमेंट नहीं दिया जाएगा. देश में पहली बार ऐसी स्टडी शुरू हुई थी, जिसे रोक दिया गया. इस गैरजिम्मेदाराना निर्णय को देखते हुए हमने सीएम को नोट भेजा है कि DPCC चेयरमैन अश्वनी कुमार को सस्पेंड किया जाए और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो.

बता दें कि दिल्ली का पर्यावरण विभाग गुरुवार को आईटीओ से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू करेगा. आप विधायक और पार्षद इस प्रचार में हिस्सा लेंगे. गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में प्रतिदिन 30 मिनट तक ईंधन बर्बाद करने वाले लाखों से अधिक वाहन हैं. गोपाल राय की मांग है कि दिल्ली एनसीआर में बाहरी डीजल बसों पर रोक लगाई जाए.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे  जाने चाहिए. क्योंकि वह कह रहे थे कि जब पंजाब में उनकी सरकार बनेगी, तो दिल्ली को पेरिस या कुछ और में बदल दिया जाएगा. पात्रा ने आगे कहा कि अब केजरीवाल प्रदूषण के लिए जो बाइडेन को भी दोषी ठहरा सकते हैं. पात्रा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल दावा कर सकते हैं कि जब उनकी पार्टी अमेरिका में सरकार बनाएगी तो प्रदूषण नियंत्रित किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement