Advertisement

दिल्ली के इन आठ शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता देंगे CM केजरीवाल

दिल्ली में शहीदों के परिवार की मदद करने के लिए आम आदमी सरकार ने एक पहल की है. शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि कैसे सेना के जवान, पुलिस के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफ़ेंस, हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वे दिल्ली के उन आठ परिवारों को एक करोड़ रुपये की सहायता देने वाले हैं जिनके परिवार में जवान शहीद हुए हैं. इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ इस तरह की सहायता की है. उसी कड़ी में फिर सरकार की तरफ से ये पेशकश हुई है. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने एक विस्तृत बयान जारी किया है.

Advertisement

केजरीवाल का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि कैसे सेना के जवान, पुलिस के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफ़ेंस, हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं. ऐसे लोगों की जान की क़ीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन हम उनके परिजनों की सहायता कर सकते हैं. हमारी सरकार ऐसे शहीदों के परिजनों को एक एक करोड़ की सहायता राशि देती है. आज भी मैं ऐसे ही आठ शहीदों के परिजनों को एक एक करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा कर रहा हूं. अब जिन शहीद परिवारों को ये सहायता राशि दी जा रही है, उनकी लिस्ट भी सामने आई है.

किन्हें दी जा रही आर्थिक मदद?

अब जिन शहीद के परिवारों को सम्मान दिया जा रहा है, उन सभी की अपनी एक कहानी है. नांग्लोई के दिनेश कुमार CRPF के कोबरा बटालियन में थे. 2013 में वे IED ब्लास्ट में घायल हो गए थे, 2017 में उनका निधन हो गया था. इसी तरह द्वारका के कैप्टन जयंत जोशी सेना में को-पायलट थे, पठानकोट में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वे शहीद हो गए. दिल्ली पुलिस के ASI रहे महावीर जी की ट्रैफ़िक ड्यूटी के दौरान एक गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस में रहे रोहिणी के राधेश्याम, ट्रैफ़िक ड्यूटी में थे, उनकी एक गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इन्हीं घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इन आठों शहीदों को हम नमन करते हैं, भगवान इनकी आत्मा को शांति दे. हम इनके परिजनों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement