Advertisement

अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' फेल, सरकार गिराने के लिए पड़े थे CBI-ED के छापे

दिल्ली में शराब घोटाले की जांच के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर राजधानी में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगा दिया है. उनकी माने तो बीजेपी ने सरकार गिराने की साजिश की, लेकिन उसे फेल कर दिया गया. यहां तक दावा हुआ कि सीबीआई छापे बीजेपी साजिश का ही हिस्सा थे.

सीएम अरविंद केजरीवाल (पीटीआई) सीएम अरविंद केजरीवाल (पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • केजरीवाल बोले- दिल्ली में अवैध शराब नहीं बिकती
  • 'सरकार बनने पर गुजरात में जारी रखेंगे शराबबंदी'

दिल्ली में शराब घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी भी उतनी ज्यादा ही बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा कर दिया है कि राजधानी में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. साफ कहा गया है कि दिल्ली में उनकी सरकार को गिराने की साजिश की गई थी.

Advertisement

सरकार गिराने के लिए रेड पड़ी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल. इसका मतलब CBI ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है. अब सीएम का ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि सोमवार को सबसे पहले मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा आरोप लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें बीजेपी की तरफ से सीएम पद ऑफर हुआ. यहां तक कहा गया कि अगर पार्टी को तोड़ दिया गया तो उन पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए जाएंगे.

इस बारे में सिसोदिया ने लिखा था कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो.

Advertisement

मनीष सिसोदिया का क्या आरोप?

इसके अलावा बाद में मनीष सिसोदिया की तरफ से ये दावा भी हो गया कि उनके पास बीजेपी नेता की रिकॉर्डिंग है जिन्होंने उन्हें ऑफर दिया था. चेतावनी भी जारी की गई कि समय आने पर उस रिकॉर्डिंग को वे जारी कर देंगे. लेकिन इस आरोप पर बीजपी नेता मनोज तिवारी ने सवाल उठा दिए कि जब उनका फोन सीबीआई के पास है, तो उन्हें मैसेज कौन से फोन पर आए.

शराब नीति पर केजरीवाल की सफाई

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात की धरती से ही बीजेपी पर लगातार हमला किया जा रहा है. शराब घोटाले पर भी बात हो रही है और बीजेपी के भ्रष्टाचार पर भी जोर दिया जा रहा है. लोगों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि हम गुजरात में नशाबंदी की पॉलिसी लागू रखेंगे लेकिन गैर कानूनी शराब का धंधा नहीं करेंगे. 850 शराब दुकानें खुलनी थीं, 500 दुकानें नहीं खुल पाईं, केंद्र के दबाव से ऑफिसर्स ने नीलामी के लिए मना कर दिया. हमारे पास ऑप्शन नहीं था. इसीलिए हम पुरानी पॉलिसी पर चले गए. पुरानी पॉलिसी में 100 खामियां हैं, लेकिन गुजरात की तरह वहां नकली दारू तो नहीं बिक रही.

Advertisement

सिसोदिया का बचाव करते हुए भी अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह धर्मयुद्ध है, यह महाभारत की तरह है. महाभारत शुरू हुआ, तो कृष्ण सोए हुए थे, उनसे मदद के लिए दुर्योधन और कृष्ण दोनों पहुंचे, अर्जुन पैर की तरफ और दुर्योधन सिर की तरफ. अर्जुन ने कहा कि इस युद्ध में मुझे कृष्ण चाहिए, दुर्योधन ने कहा कि मुझे सेना दे दीजिए. आज इन लोगो के पास पूरी ताकत है, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, पैसा. हमारे साथ कृष्ण हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement