Advertisement

दिल्ली और पंजाब के बाद 2024 में हरियाणा में बनेगी AAP की सरकार: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी एक स्टेट में गए जहां पर उन्होंने कुछ नेताओं का नाम लिया और कहा कि इन नेताओं ने हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार कर दिया. 4 दिन के बाद उन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली जबकि एक नेता को मुख्यमंत्री बना दिया. क्या यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है? यह तो नौटंकी है.

अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब के बाद 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा से भी बड़ा है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी इसी बात से घबराते हैं कि AAP स्पीड से बढ़ रही है और दूसरी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. मोदी जी केजरीवाल या AAP से नहीं बल्कि जनता की ताकत से घबराते हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि मोदी जी अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ असल में लड़ रहे होते तो सबसे पहले अरविंद केजरीवाल आपका सपोर्ट करता. मुझे आम आदमी पार्टी से प्यार नहीं है मैं देश के लिए आया हूं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी एक स्टेट में गए जहां पर उन्होंने कुछ नेताओं का नाम लिया और कहा कि इन नेताओं ने हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार कर दिया. 4 दिन के बाद उन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली जबकि एक नेता को मुख्यमंत्री बना दिया. क्या यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है? यह तो नौटंकी है.

उन्होंने कहा, 'मोदी जी कभी इस राज्य में तो कभी उसे राज्य में जाकर भ्रष्टाचार की बात करते हैं फिर वह नेता भाजपा ज्वाइन कर लेते हैं और उन्हें मंत्री बना दिया जाता है. किसी ने कोई अपराध किया है तो उनकी पार्टी में चल जाए ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स वाला छू नहीं सकता. आपका बेटा अगर किसानों को जीप से कुचल दे उनकी पार्टी में चल जाए कुछ भी नहीं होगा.'

Advertisement

मुख्यमंत्री केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'आपका लड़का लड़कियों को छेड़ दे या गलत काम करके आ जाए तो उनकी पार्टी में चले जाना, पूरा संरक्षण मिलेगा.' भ्रष्टाचारी वह नहीं है जिसको पकड़कर ईडी ने जेल में डाल दिया. भ्रष्टाचारी वह है जो एड से डर कर बीजेपी में चला गया.'

सीएम केजरीवाल ने समझाते हुए कहा, यह समझ लो कि भ्रष्टाचारी कौन है और ईमानदार कौन है.  

1. 'जिसको ईडी ने पकड़ लिया समझ लेना वह कट्टर ईमानदार है'

2. 'जो एड की दर से भाजपा में चल जाए वह भ्रष्टाचारी है'


'प्रधानमंत्री निर्णय नहीं ले रहे हैं, कानून दोस्त के ऑफिस से बनकर आते हैं'
केजरीवाल ने कहा है कि 'पूरे देश में चर्चा है कि प्रधानमंत्री का एक दोस्त है और प्रधानमंत्री सिर्फ उस एक दोस्त के लिए ही काम करते हैं. आजकल तो उल्टी चर्चा होने लगी है कि असल में यह दोस्त ही देश चला रहा है. जनता में चर्चा है कि सारे निर्णय वह दोस्त ही ले रहा है. प्रधानमंत्री निर्णय नहीं ले रहे हैं. कानून दोस्त के ऑफिस से बनकर आते हैं और पास होते हैं. वोट डालने जाते हो तो आप सोचते हो कि मोदी जी को वोट दिया, आपका वोट मोदी जी तक नहीं पहुंचता, बल्कि आपका वोट मोदी जी के जरिए उनके दोस्त तक पहुंचता है. जब वोट डालने जाओ तो यह समझ लेना. अगर एक दोस्त देश चला रहा है तो यह स्थिति बहुत खतरनाक है.'

Advertisement

'यह लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. मैं उनको कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की आवाज को कैसे दबाओगे. मोदी जी मुझे गोली मार दो, केजरीवाल मर जाएगा लेकिन आपकी नींद के अंदर भी आपकी नींद में मेरी आवाज सुनाई देगी.'

'मुझे गिरफ्तार तो कर लोगे, लेकिन मेरे आवाज को कैसे रोकोगे'
सीएम ने कहा कि भगत सिंह को जब जेल में डाला गया था तो घर-घर तक भगत सिंह की आवाज पहुंच गई थी. फिर उन्होंने सोचा भगत सिंह को फांसी दे दो और जब भगत सिंह को फांसी हुई तो भगत सिंह के विचार आज 100 साल के बाद भी कोने-कोने में गूंज रहे हैं. मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि मुझे गिरफ्तार तो कर लोगे लेकिन मेरे आवाज और मेरे विचारों को कैसे रोकोगे.

सीएम ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक पेशकश करना चाहता हूं. मैं और पूरी आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री का समर्थन करेगी. आप एक दोस्त की नौकरी करना बंद कर दो और 140 करोड़ लोगों के लिए काम करना चालू कर दो. ये चोर उचक्को का संरक्षण करना बंद कर दो और जेल भेज दो. अगर देश को एक दोस्त चलाएगा और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जाएगा तो जान की परवाह किए बिना देश का एक-एक बच्चा आपकी खिलाफत करेगा.'

'संजय सिंह का सिर्फ इतना कसूर था कि संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाई'
सीएम ने कहा, इनका सिस्टम यह नहीं है कि भ्रष्टाचारियों को पकड़ना है. बल्कि इनका सिस्टम यह है कि यह एक लिस्ट बनाते हैं कि कौन-कौन प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा है. प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलता है उसके खिलाफ कुछ ढूंढा जाता है. सीबीआई को फोन जाता है कि संजय सिंह के खिलाफ कोई ढूंढो. संजय सिंह का क्या कसूर था? संजय सिंह का सिर्फ इतना कसूर था कि संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाई. अगर कुछ नहीं मिलता है तो कहते हैं किसी को मारो किसी को पीटो और फर्जी केस बनाकर उसे जेल में डाल दो. आज शपथ लेने के बाद आप लोगों को हरियाणा के घर-घर जाना है. डरना बिल्कुल नहीं है, डर निकाल दो. आप में से हर एक आदमी को भगत सिंह बनना है. हमारे देश में कुछ अंधभक्त लोग हैं उनसे उलझना नहीं है. या तो कोई अंधभक्त है या तो कोई देशभक्त है. अंधभक्त से उलझना नहीं है वह टाइम खराब करते हैं. उन्हें भारत माता से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे लोगों को नमस्कार करके आगे बढ़ जाना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement