Advertisement

मनोज तिवारी का केजरीवाल पर तीखा हमला, पूछा- क्या माफिया थे आपके साढ़ू?

तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र बंसल ना सिर्फ फर्जी बिल के जरिये पैसा कमा रहे थे. बल्कि अधिकारियों को भी धमका रहे थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

भ्रष्टाचार के आरोपों पर आम आदमी पार्टी में सन्नाटा है और खामोशी विपक्षियों को सियासी हमले तेज करने का मौका दे रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पीडब्ल्यू घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है.

'क्या माफिया थे साढ़ू?'
तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र बंसल ना सिर्फ फर्जी बिल के जरिये पैसा कमा रहे थे बल्कि अधिकारियों को भी धमका रहे थे. तिवारी ने अपने आरोप के समर्थन में एक चिट्ठी भी जारी की. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल के साढ़ू माफिया थे? तिवारी की मानें तो बंसल की कंपनी बनी हुई नालियों को तोड़कर फिर उसकी मरम्मत का काम करती थी. जब एक अधिकारी ने इसकी शिकायत की तो उसे धमकाया गया. तिवारी का दावा है कि इस अधिकारी ने नांगलोई थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

Advertisement

'जवाब दें केजरीवाल'
तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अब एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. उनकी मांग थी कि केजरीवाल इस्तीफा देकर आरोपों को निष्पक्ष जांच करवाएं. तिवारी ने सवाल उठाया कि अब केजरीवाल की नैतिकता कहां है और उन्हें धरने की सियासत से ऊपर उठकर जवाब देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement