Advertisement

केजरीवाल सरकार का 'रोजगार बाजार': जून में हर दिन 1,000 लोग रजिस्टर्ड हुए, इन्हें नौकरी की तलाश

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले साल रोजगार बाजार नाम से एक पोर्टल शुरू किया था. इस पोर्टल पर जून के महीने में 34 हजार से ज्यादा नए नौकरी ढूंढने वाले लोग रजिस्टर्ड हुए, यानी हर दिन करीब एक हजार से ज्यादा लोग.

पिछली साल जॉब पोर्टल को लॉन्च किया गया था (प्रतीकात्मक तस्वीर) पिछली साल जॉब पोर्टल को लॉन्च किया गया था (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • जून में 34,212 लोग रजिस्टर्ड हुए
  • 9,522 नई भर्तियां निकाली गईं

दिल्ली में जून के महीने में हर दिन लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने सरकार के जॉब पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड कराया. ये वो लोग थे जिन्हें जॉब की जरूरत थी. इसी महीने करीब साढ़े 9 हजार से ज्यादा वैकेंसी भी पोस्ट की गई. 

पिछले साल अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने कोरोना महामारी से प्रभावित नौकरी की तलाश करने वाले और नौकरी देने वाले दोनों के लिए एक जॉब पोर्टल (Job Portal) jobs.delhi.gov.in लॉन्च किया था. इस पोर्टल को सरकार ने रोजगार बाजार (Rojgar bazaar) नाम दिया है. 

Advertisement

रोज़गार बाजार में जून में हर दिन लगभग एक हजार नए नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया और 300 नई नौकरियां पोस्ट की गईं. सरकार का कहना है कि अनलॉक प्रक्रिया के दौरान रोजगार बाजार दिल्ली के बेरोजगारों के लिए लाइफलाइन बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग में GDS के 1940 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में दिल्ली में कुल 34,212 नौकरी खोजने वालों को पंजीकृत किया गया. इसके अलावा 1 से 30 जून 2021 के बीच 9,522 नई भर्तियां पोस्ट की गईं. साथ ही नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच में हर दिन 2,500 बार वॉट्सऐप, फोन कॉल और सीधे आवेदन के माध्यम से संपर्क हुआ है. जून में नौकरी चाहने वालों और रोजगार देने वालों के बीच कुल मिलाकर 75,000 बार संपर्क हुआ है. 

Advertisement

सरकार का दावा है कि लॉकडाउन के दौरान रोजगार बाजार पोर्टल ने व्यवसायों को डिलीवरी और उपभोक्ता सहायता के लिए कर्मचारी रखने में मदद की है. जबकि अनलॉकिंग प्रक्रिया के दौरान नौकरियों में फिर से बढ़ोतरी आई है.

वर्तमान में सबसे ज्यादा नौकरियां ग्राहक सहायता, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव और सेल्स में हैं. रोजगार बाजार पर फुल टाइम जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम और वर्क फ्रॉम होम नौकरी के विकल्प भी उपलब्ध हैं. फ्रेशर्स के लिए लगभग 45% पोस्ट उपलब्ध हैं. वहीं पुरूष-महिला के हिसाब से देखें तो कुल 41% नौकरी उपलब्ध हैं. जिसमें से पुरुषों के लिए 36% और महिलाओं के लिए 23% नौकरी उपलब्ध हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement