Advertisement

'बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए...', विधानसभा में केजरीवाल ने सुनाई कविता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. केजरीवाल जब AAP सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे तभी बीजेपी विधायकों ने उन्हें टोका, जिसके बाद केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सृष्टि की रचना ही 2014 में हुई थी.

दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कविता सुनाकर बीजेपी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने व्यंग्यात्मक शैली में कहा कि इस सृष्टि की रचना ही 2014 में हुई थी, जब केंद्र में बीजेपी सत्ता में आई. इस दौरान सीएम ने दिल्ली मॉडल शासन को जीरो करप्शन मॉडल बताया. 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पढ़ी-लिखी और केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है. इस सरकार का नारा क्या है, इसको लेकर उन्होंने एक कविता सुनाई. 

Advertisement

 

 

घोटालों के नाम से जानी जाती थी दिल्ली: केजरीवाल 

दिल्ली सीएम ने कहा कि उनकी सरकार में शिक्षित लोग शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अशिक्षित सरकार को स्कूल और कॉलेज बनाने में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन कारोबारियों के साथ पैसों के मामले में बात करने में दिलचस्पी है. सीएम ने कहा कि दिल्ली को CWG घोटाले और CNG घोटाले के लिए जाना जाता था, लेकिन AAP के सत्ता में आने के बाद यह पूरी तरह बदल गया और बीते आठ साल में शानदार स्कूलों और अस्पतालों के लिए जानी जाती है. 

अरविंद केजरीवाल जब आप सरकार की उपलब्धियों को बता रहे थे तभी कुछ बीजेपी विधायकों ने हस्तक्षेप किया और राष्ट्रीय राजधानी के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका का हवाला दिया. इस पर केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 में ही सृष्टि की रचना हुई थी. सूर्य और चंद्रमा आपकी वजह से हैं. यह सब आपकी वजह से हैं.  

Advertisement

लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी: अरविंद

सीएम ने इस मुद्दे को भी उठाया कि ईडी और सीबीआई के छापे के माध्यम से ईमानदार मंत्रियों को गिरफ्तार करके भाजपा कैसे "लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विरोध की आवाजों को दबा रही है." केजरीवाल ने अपने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, "वाह रे शासन तेरा खेल, ईमानदार को हो गई जेल." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement