Advertisement

अतीक अहमद की भाषा बोल रहे केजरीवाल, दोनों के बीच है समानता: बीजेपी

शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को समन मिलने के बाद बीजेपी ने हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अतीक अहमद की भाषा बोल रहे हैं. वहीं केजरीवाल ने समन मिलने के बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

बीजेपी ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला बीजेपी ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन मिलने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा, 'आज अरविंद केजरीवाल को हमने बहुत दिनों बाद अपने घर से बाहर देखा, हमने आज उनकी हताशा देखी, एक व्यक्ति जो संवैधानिक पद पर है, भाषा की मर्यादा भूल गया, आपराधिक भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं,  उन्होंने अतीक अहमद की लाइन को अपना लिया है, हमने दोनों के बीच समानता देखी जो आमतौर पर दो अपराधियों के बीच होती है.'

शराब घोटाले को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा, अगर शराब नीति सही थी तो आपने जांच शुरू होने के तुरंत बाद इसे वापस क्यों ले लिया, आपने शराब माफियाओं की 144 करोड़ की लाइसेंस फीस क्यों माफ कर दी.

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सीएम को घेरते हुए कहा, आज मैंने डरा हुआ केजरीवाल देखा, आज उनके तोते उड़े हुए थे, उन्होंने किसी भी फाइल पर साइन नहीं किया. प्रवेश वर्मा ने सवाल पूछा कि इस आबकारी घोटाले के आरोपियों में से एक विजय नायर कैलाश गहलोत के बंगले में क्यों रह रहा है.

Advertisement

केजरीवाल ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

बता दें कि शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई से समन मिलने के बाद  सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

केजरीवाल ने समन मिलने के बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी मेरे पीछे पड़ी हुई है लेकिन उन्हें मेरे खिलाफ सबूत लेकर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मैं भ्रष्टाचार हूं तो फिर कोई भी ईमानदार नहीं है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement