Advertisement

जेल में केजरीवाल का शुगर लेवल हाई, वजन भी 1KG बढ़ा, तिहाड़ ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि जेल में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है और उनका वजन 4.5 किलो कम हो गया है. तब तिहाड़ प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया था. अब इसको लेकर तिहाड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. इसमें उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसके बाद 10 दिन तक उनसे पूछताछ की गई. बाद में ट्रायल कोर्ट ने 1 अप्रैल को केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था. वे तिहाड़ में 10 दिन से बंद हैं. जबकि उनकी गिरफ्तारी के 21 दिन हो गए हैं. अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने AAP के आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल की हेल्थ बुलेटिन जारी की है. इसमें सामने आया है कि केजरीवाल का शुगर लेवल हाई है और उनका वजन भी बढ़ गया है.

Advertisement

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि जेल में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है और उनका वजन 4.5 किलो कम हो गया है. तब तिहाड़ प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया था. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है. स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे. गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा.'

तिहाड़ ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

आम आदमी पार्टी के इन आरोपों के बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने बुधवार को केजरीवाल का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. इसमें कहा गया है कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 1 किलो बढ़ गया. पहले उनका वजन 65 किलो था, जो अब बढ़कर 66 किलो हो गया है. हालांकि जो हेल्थ बुलेटिन सामने आई है, उसमें केजरीवाल का शुगर लेवल हाई नजर आ रहा है. बुलेटिन के मुताबिक केजरीवाल का फास्टिंग शुगर लेवल 160 है. वहीं जब 1 अप्रैल को केजरीवाल को तिहाड़ ले जाया गया था, जब उनका शुगर लेवल 139 था. ये 2 अप्रैल को बढ़कर 182 तक पहुंच गया था, लेकिन अगले दिन कम होकर 140 पर आ गया था. अब एक बार फिर उनका शुगर हाई नजर आ रहा है.

Advertisement

AAP ने शुगर लेवल को बताया चिंता का विषय

अब आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के बढ़े हुए शुगर लेवल पर चिंता जताई है. आम आदमी पार्टी के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर विकास योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कथित हेल्ट बुलेटिन भी शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, "तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल जी का शुगर लेवल बिगड़ा. तिहाड़ जेल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुगर लेवल बिगड़ा. ब्लड शुगर फास्टिंग 160 है. नॉर्मल ब्लड शुगर फास्टिंग 70 होता है. ये चिंता का विषय है."

तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद हैं केजरीवाल

बता दें कि तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर 2 में 14X8 फीट की सेल में रखा गया है. उनके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए उन्हें दवाएं दी गई हैं. जेल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें अपने ब्लड शुगर लेवल की मॉनिटरिंग के लिए एक शुगर सेंसर और इसमें किसी भी अचानक गिरावट को रोकने के लिए टॉफियां भी प्रदान की गई हैं. वह लंच और डिनर में घर का बना खाना खा रहे हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जेल अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने किसी भी आपात स्थिति के लिए अरविंद केजरीवाल के सेल के पास एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी तैनात की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement