Advertisement

राम्या पर देशद्रोह, तो मोदी जी पर क्यों नहीं: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि अगर राम्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होता है, तो प्रधानमंत्री की पाक यात्रा और आईएसआई को हिंदुस्तान बुलाने पर क्यों नहीं?

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन/प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर हमला बोला है. कन्नड़ अभिनेत्री और कांग्रेस नेता राम्या के बहाने अरविंद केजरीवाल ने पीएम की पाक यात्रा और आईएसआई को पठानकोट बुलाने पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अगर राम्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होता है, तो प्रधानमंत्री की पाक यात्रा और आईएसआई को हिंदुस्तान बुलाने पर क्यों नहीं? दरअसल, राम्या ने पिछले दिनों पाकिस्तान की तारीफ कर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाक के नरक वाले बयान को गलत बताया था. राम्या ने दावा किया था कि पाकिस्तान के लोग हिंदुस्तान की तरह ही हैं और वह अच्छे मेहमान नवाज हैं.

Advertisement

राम्या के खिलाफ हुई देशद्रोह की शिकायत
राम्या की टिप्पणी से नाराज एक वकील ने उनके खिलाफ स्थानीय अदालत में देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है. इस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देशद्रोह को लेकर पीएम मोदी को घेरे में लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी तो नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाकिस्तान गए थे. आईएसआई को पठानकोट बुलाया था. इस पैमाने से तो...

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला दिया है. नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार बुनियादी मामलों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. राष्ट्रद्रोह के नाम पर नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है और राम्या के बयान को तूल दिया जा रहा है. देश की जनता समझ रही है. राम्या गलत हैं, तो प्रधानमंत्री को सही नहीं ठहराया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement