Advertisement

दिल्लीवासियों को पानी के बढ़े बिल से मिलेगी राहत, केजरीवाल ने किया इस योजना का ऐलान

जिनकी 2 या 2 से ज़्यादा रीडिंग OK है, दोनों मीटर रीडिंग का एवरेज लिया जाएगा जबकि 3 रीडिंग में तीसरी रीडिंग को हटा दिया जाएगा और एवरेज लिया जाएगा. और बिल बनाकर भेजेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पानी बिल का 5637 करोड़ का बकाया है. लोग विधायक और जल बोर्ड के चक़्कर काट रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

पानी के बढ़े बिल से जूझ रहे दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने 'वन टाइम सेटलमेंट योजना का ऐलान किया है. ये योजना 1 अगस्त से 3 महीने के लिए लागू होगी. योजना का फायदा उठाने के लिए नए बिल का पेमेंट करना ज़रूरी होगा. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया जा रहा है. दिल्ली में पानी के बिल बढ़कर आ रहे थे. कोरोना के दौरान मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई और रीडर ने गलत रीडिंग भर दी. सीएम ने कहा कि 27.6 लाख पानी के घरुलू उपभोक्ता हैं. 11.7 लाख बिल पर एरियर हैं. लोग पानी के बिल को लेकर परेशान हैं. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पानी बिल का 5637 करोड़ का बकाया है. लोग विधायक और जल बोर्ड के चक़्कर काट रहे हैं.

कैसे होगा सेटलमेंट
1. जिनकी 2 या 2 से ज़्यादा रीडिंग OK है, दोनों मीटर रीडिंग का एवरेज लिया जाएगा जबकि 3 रीडिंग में तीसरी रीडिंग को हटा दिया जाएगा और एवरेज लिया जाएगा. और बिल बनाकर भेजेंगे.

2. जिनकी निल OK रीडिंग है, उसके पडोसी के बिल का सर्वे होगा. उसका एवरेज निकालकर पानी का बिल बनाएंगे. इस योजना से 7 लाख उपभोक्ता के बिल ज़ीरो हो जाएंगे. गलत मीटर रीडिंग पर भी सरकार काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement