Advertisement

'नोटों पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए', CM केजरीवाल ने लिखा PM मोदी को पत्र

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी तरफ हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें मांग की गई है कि देश की आर्थिक समृद्धि के लिए नोटों पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीरें लगाई जाएं. CM केजरीवाल ने पत्र में कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी जी और दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है. आजादी के 75 साल बाद भी भारत की गिनती विकासशील औऱ गरीब देशों में होती है. हमारे देश में अभी भी बहुत से लोग गरीब हैं. क्यों?

पीएम को लिखे अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी तरफ हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. केजरीवाल ने कहा कि सही नीति, कड़ी मेहनत औऱ प्रभु का आशीर्वाद से ही देश की तरक्की होगी.

पिछले दिनों आजतक/इंडिया टुडे के सवाल पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम सब चाहते हैं कि भारत एक विकसित देश बने. भारत का हर परिवार अमीर बने. इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है, बहुत सारे प्रयास करने की जरूरत है. हमें बड़ी संख्या में स्कूल और अस्पताल खोलने हैं. हमें बहुत बड़े स्तर पर बिजली और सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, लेकिन प्रयास तभी फलीभूत होते हैं, जब हमारे ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा था कि हम कई बार देखते हैं कि प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसके नतीजे नहीं आ रहे हैं. उस वक्त लगता है कि अगर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो, तो प्रयास फलीभूत होने लगते हैं और उसके नतीजे आने लगते हैं.

पिछले दिनों केजरीवाल ने कहा था कि 24 अक्टूबर को दीपावली थी. दीपावली पर हम सब लोगों ने गणेश जी और लक्ष्मी जी का पूजन किया. हम सब लोगों ने भगवान से सुख-शांति की प्रार्थना की. हम ये भी देखते हैं कि व्यापारी और उद्योगपति अपने-अपने कमरे में लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति जरूर लगाकर रखते हैं और रोज सुबह काम शुरू करने से पहले उनकी पूजा करते हैं. मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी तस्वीर है, वो वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर भी नोटों पर लगाई जाए.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement