Advertisement

आश्रम फ्लाइओवर: जाम की समस्या से निजात नहीं, Google Map का सहारा ले रही ट्रैफिक पुलिस

आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाइओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसके चलते नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लग रहा है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंस रहे हैं. AIIMS और मूलचंद जाने वाली सड़कों पर भी भीषण जाम लग रहा है.

दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लग रहा भीषण जाम (फाइल फोटो) दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लग रहा भीषण जाम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते नोएडा-दिल्ली रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन समेत तमाम बड़े कदम उठा रही है. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप की भी मदद ले रही है. मैप पर दिख वाहनों के आधार पर ट्रैफिक पुलिस आस पास के सिग्नलों पर लाल बत्ती चला रहे हैं. पुलिस का मानना है कि गूगल मैप से जाम की समस्या को कम करने में काफी मदद मिल रही है.. 

Advertisement

दरअसल, आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाइओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसके चलते नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लग रहा है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंस रहे हैं. AIIMS और मूलचंद जाने वाली सड़कों पर भी भीषण जाम लग रहा है. रिंग रोड और मथुरा रोड भी भारी ट्रैफिक डायवर्ट हुआ है. जाम से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस समय समय पर एडवाइजरी जारी कर रही है. कई रूटों को भी डायवर्ट किया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आश्रम चौक पर तैनात पुलिसकर्मी अपने मोबाइल में गूगल मैप का इस्तेमाल करता है. वह लगातार देखता है कि किस ओर वाहन ज्यादा हैं. जहां ज्यादा वाहन होते हैं, वहां लालबत्ती से निकलने के लिए ज्यादा समय दिया जाता है. इतना ही नहीं गूगल मैप के जरिए उन्हें यह भी पता चल जाता है कि किस जगह ज्यादा जाम लग रहा है, वे वहां कि लालबत्ती को हटाकर वाहनों को निकलने देते हैं. इतना ही नहीं आश्रम चौक पर एक समय अंतराल में पुलिसकर्मी की ड्यूटी चेंज कर दी जाती है, ताकि वह थक न जाए. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आश्रम चौक के पास तीन प्रमुख चौराहों वाई पॉइंट महारानी बाग, तैमूर नगर और आश्रम चौक पर जाम लग रहा है. इन पर डीएनडी, लाजपत नगर, मथुरा रोड, सीवी रमन मार्ग से वाहन आते हैं. यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी लालबत्ती चला रहे हैं.

और बिगड़ सकती है स्थिति?

आश्रम फ्लाइओवर पर निर्माण कार्य के चलते लग रहे जाम के बीच द्वारका अंडरपास और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के बंद होने से राजधानी में यातायात और प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. द्वारका अंडरपास पर ड्रेनेज सिस्टम का काम चल रहा है. द्वारका अंडरपास को बंद करने के कारण, द्वारका, द्वारका फ्लाईओवर, पालम, धौला कुआँ, मोती बाग, आईजीआई हवाई अड्डे, गुड़गांव और एम्स को जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. हालांकि, अब यहां काम बंद हो गया.

वहीं चिराग दिल्ली फ्लाइओवर के गणतंत्र दिवस के बाद से बंद होने की संभावना है. एक्सपेंशन जॉइंट्स को मजबूत करने के लिए फ्लाइओवर पर काम होना है. लोक निर्माण विभाग बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाइओवर की मरम्मत करने की योजना बना रहा है. इससे दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आसपास यातायात प्रभावित होने की संभावना है. चिराग फ्लाइओवर साउथ एक्सटेंशन, एम्स, मालवीय नगर, बीआरटी कॉरिडोर और सावित्री सिनेमा को जोड़ता है. पहले यहां काम सोमवार से शुरू होना था. लेकिन अब इसे गणतंत्र दिवस के बाद से शुरू किया जाएगा. करीब 45 दिन तक यह काम चलेगा. 

Advertisement

अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार के बीच साल के अंत तक चलेगा काम उधर, पूर्वी दिल्ली के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को इस साल के अंत तक अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार बस टर्मिनल के बीच होने वाले निर्माण कार्य के चलते होने वाली दिक्कतों को लेकर अलर्ट किया. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि एक महीने पहले शुरू हुए निर्माण कार्य को अब तेज कर दिया गया है. इसकी वजह से प्रत्येक कैरिजवे में दो लेन प्रभावित हैं, ऐसे में अब वाहनों के लिए कम जगह रह गई है और जाम जैसी स्थिति बन रही है.
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement