
राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर आतिशी सिंह ही छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराएंगी. तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मुलाकात करने के बाद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी. इस मुलाकात के बाद मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष सिसोदिया अब 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे. जबकि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी आतिशी का नाम लिया था. उन्होंने इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा था. अब मंत्री गोपाल राय से हुई मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 15 अगस्त को आतिशी ही झंडा फहराएंगी.
केजरीवाल ने लिखा था पत्र
बता दें कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को झंडा फहराने के संबंध में उपराज्यपाल को लेटर लिखा था. अपने पत्र में केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मंत्री आतिशी सिंह झंडा फहराएंगी.दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है. जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है.
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल अथॉरिटी ने केजरीवाल को लिखा लेटर, LG को लिखे पत्र को बताया 'विशेषाधिकारों का दुरुपयोग'
मनीष सिसोदिया पहुंचे सीबीआई, ईडी दफ्तर
उधर, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का पालन करते हुए सोमवार को सुबह ईडी और सीबीआई के दफ्तर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच दोनों जांच एजेंसियां के दफ्तर जाकर अपने जांच अधिकारी के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पहले सीबीआई के दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने जांच अधिकारी मुलाकात कर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किया. इसके बाद वो ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुए और वहां भी जांच अधिकारी के समक्ष अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना मेरी प्राथमिकता है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मुझे हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच ईडी और सीबीआई के दफ्तर में जाकर अपनी उपस्थिति देनी है. इसलिए सुबह मैं सबसे पहले सीबीआई के दफ्तर और फिर ईडी के दफ्तर गया.