Advertisement

अब PWD ने आतिशी को सौंपा 6 फ्लैगस्टाफ वाला CM आवास, हैंडओवर की बात कहकर जड़ा था ताला

लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा जारी एक प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को आवंटित कर दिया गया है, इसके लिए उन्हें हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है.

सीएम आतिशी (फाइल फोटो- पीटीआई) सीएम आतिशी (फाइल फोटो- पीटीआई)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आधिकारिक तौर पर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सिविल लाइंस आवास आवंटित किया गया है. दो दिन पहले कथित तौर पर उन्हें जबरन बंगला खाली करने के लिए कहा गया था. लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा जारी एक प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को आवंटित कर दिया गया है, इसके लिए उन्हें हैंडओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. 

Advertisement

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बंगला खाली करने के बाद से यह आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी और एलजी कार्यालय के बीच तीखी खींचतान का केंद्र बना हुआ था.

पीडब्ल्यूडी के उप सचिव (आवंटन) की ओर से जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सीएम आतिशी को पीडब्ल्यूडी जनरल पूल बंगला आवंटित किया गया है. पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को अधिसूचना जारी होने के 8 दिन के भीतर बंगले की स्वीकृति प्रस्तुत करनी होगी, जबकि आतिशी को सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर कब्जा लेने के 15 दिनों के भीतर वर्तमान में जिस आवास में वह रह रही हैं, उसे खाली करना होगा. 

 

ये शर्त रखी गई

आतिशी को बंगला आवंटित करते समय रखी गई शर्तों में कहा गया है कि उक्त आवास विभिन्न उल्लंघनों के लिए सीबीआई/अन्य एजेंसियों द्वारा जांच के अधीन है, इसलिए जरूरत पड़ने पर आवंटी को जांच में पूर्ण सहयोग देने की सलाह दी जाती है. सिविल लाइंस बंगला कथित भ्रष्टाचार मामले के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में है.

Advertisement

हैंडओवर विवाद के बाद विभाग ने जड़ा था ताला

बता दें कि PWD ने हाल ही में इस बंगले को सील कर दिया था. दरअसल, अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस सरकारी आवास को खाली किया गया था. वहीं आतिशी सीएम बनने के बाद इसमें शिफ्ट हुई थीं. आवास को खाली करने और हैंडओवर को लेकर ही विवाद था. लिहाजा विभाग ने बंगले के गेट पर डबल लॉक लगा दिया था. दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को तरीके से हैंडओवर लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

आतिशी ने तस्वीर जारी कर साधा था बीजेपी पर निशाना

इसी बीच सीएम आतिशी ने एक तस्वीर जारी की थी, इसमें सीएम आतिशी पैक किए गए सामान के बीच एक फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए दिख रही थीं. तस्वीर में नजर आ रहा है कि कमरे में सामान से भरे कार्टन रखे थे.

इसके जरिए आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा था. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि सीएम आतिशी को उनके बंगले से जबरन निकलवा दिया गया, वहीं बीजेपी ने कहा कि आतिशी ने बंगले में जाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement