Advertisement

आतिशी सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को बिना NOC मिलेगा बिजली कनेक्शन

दीपावली के पहले दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों को बड़ी राहत मिली है. यहां रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए DDA द्वारा जारी किए गए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए आतिशी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब यहां रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए डीडीए द्वारा जारी किए गए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बिना सर्टिफिकेट ही अब यहां के घरों में बिजली पहुंचेगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक शर्त ये लगा दी थी कि नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर आएं कि उनका मकान कॉलोनी लैंड पूलिंग जमीन पर नहीं है. इस पर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है. अब बिजली कनेक्शन लेने और मीटर लगवाने के लिए डीडीए के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.  

Advertisement

अनधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश

एजेंसी के मुताबिक, आतिशी ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से एनओसी के बिना ही इन अनधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया था. डीडीए ने इस महीने की शुरूआत में ही डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को चार श्रेणियों में नए बिजली कनेक्शन प्रदान करने की अनुमति दी थी. जिसके तहत शहरीकृत गांवों और एमसीडी द्वारा नियमित की गई कॉलोनियों में कनेक्शन देना था.

इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि डीडीए ने उन सभी जमीनों पर ऐसे कनेक्शन की अनुमति दी है जहां उसने या किसी अन्य सरकारी एजेंसी ने पहले एनओसी जारी कर दिया है या जहां किसी भी सरकारी एजेंसी द्वारा विकास के लिए योजनाएं स्वीकृत हैं. उन सभी जगहों पर बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे.

Advertisement

पहले बिजली विभाग डीडीए से NOC मांग रहा था

दरअसल दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनी  में कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग डीडीए से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांग रहा था. जिससे कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली का कनेक्शन और घरों में मीटर नहीं लगाया जा रहा था. दिल्ली सरकार के फैसले बाद इन अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को अब NOC की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement