Advertisement

अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष भी नहीं तो कौन होगा दिल्ली का नया CM, इन नामों पर हो रही चर्चा

सीएम पद से केजरीवाल का इस्तीफा होता है तो इस पद को लेकर सबसे प्रबल दावेदारी आतिशी की है. अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीय आतिशी के जिम्मे, कई खास मंत्रालय हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके हिस्से शिक्षा मंत्रालय भी आ गया था, इसके अलावा वह जल मंत्रालय भी संभाल रही हैं.

आतिशी, सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय (फाइल फोटो) आतिशी, सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:05 AM IST

जेल से जमानत पर बाहर आए सीएम केजरीवाल रविवार को दिल्ली में पार्टी ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि, 'वह दो दिन बाद इस्तीफा देंगे.' सीएम के इस बयान ने जहां एक ओर दिल्ली की राजनीति में उबाल ला दिया है तो वहीं ये चर्चा भी चल पड़ी है कि इस्तीफा देने के बाद सीएम कुर्सी पर अब कौन बैठेगा?

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा.' उन्होंने कहा, 'आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है.' उन्होंने मनीष सिसोदिया के लिए भी कहा कि वह भी तब तक कोई पद नहीं लेंगे, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती.

केजरीवाल-सिसोदिया सीएम दौड़ से हटे तो अब कौन?
सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बड़े ऐलान के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा इस बात की चल रही है कि दो दिन बाद जब आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी तब सीएम पद के लिए किसे चुना जाएगा. इस सवाल के जवाब में चार नाम फिलहाल सामने आ रहे हैं, जिन पर ज्यादा अटकलें लगाई जा रही हैं. सबसे अधिक और प्रबल दावा जिनके नाम पर किया जा रहा है तो वह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी हैं. आतिशी के अलावा दूसरे नंबर पर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता का भी नाम है तो वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय भी हैं. 

Advertisement

आतिशी, दिल्ली सरकार में मंत्रीः सीएम पद से केजरीवाल का इस्तीफा होता है तो इस पद को लेकर सबसे प्रबल दावेदारी आतिशी की है. अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीय आतिशी के जिम्मे, कई खास मंत्रालय हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके हिस्से शिक्षा मंत्रालय भी आ गया था, इसके अलावा वह जल मंत्रालय भी संभाल रही हैं. वह PWD, राजस्व, योजना और वित्त विभाग भी देख रही हैं.

क्यों है आतिशी के नाम की चर्चा?
आतिशी के नाम की चर्चा इसलिए भी अधिक चल रही है क्योंकि अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम के विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहराने के लिए केजरीवाल ने जेल से उनके ही नाम की सिफारिश की थी और एलजी को पत्र लिखा था, हालांकि केजरीवाल की यह सिफारिश खारिज कर दी गई थी. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आतिशी पर भरोसा इस कदर है कि पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया जिस आवास में रहते हैं वह आतिशी के नाम पर है. अगर आतिशी सीएम बनती हैं तो वह दिल्ली की तीसरी महिला सीएम हो सकती हैं. इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.

खुद को सीएम बनाए जाने के अटकलों पर क्या बोलीं आतिशी?
खुद को सीएम बनाए जाने के सवाल पर आतिशी ने आजतक से बातचीत में कहा कि, 'सीएम बनना जरूरी नहीं है, दिल्ली का विकास जरूरी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर कहा कि, आम आदमी पार्टी नेआज तक कभी एक रुपये का भ्रष्टाचार किया है और न करेंगे. देश की अदालत ने सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी, लेकिन अब जनता को फैसला करना है कि उनका नेता ईमानदार है कि नहीं.'

Advertisement

सुनीता केजरीवाल, सीएम केजरीवाल की पत्नीः आतिशी के बाद जो दूसरा सबसे बड़ा नाम है, वह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का है. उनके पास हालांकि कोई विधायक का पद नहीं है और न ही कोई मंत्रालय, इसलिए उन्हें सीएम बनाया जाना थोड़ा मुश्किल है, हालांकि जब सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में थे तब सुनीता केजरीवाल घर से बाहर निकलीं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली की जनता के बीच गई थीं. उन्होंने कई रैलियों को भी संबोधित किया था. हालांकि अगर सुनीता केजरीवाल को सीएम बनाया जाता है तो केजरीवाल पर परिवारवाद के आरोप लग सकते हैं, ऐसे में केजरीवाल इससे बचेंगे, क्योंकि चुनावी माहौल में इससे असर पड़ सकता है.

कैलाश गहलोत, परिवहन मंत्री: सीएम पद की रेस में कैलाश गहलोत का नाम भी शामिल है. वह दिल्ली के परिवहन मंत्री हैं औरनजफगढ़ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. कैलाश गहलोत लो प्रोफाइल नेता हैं और वह कम ही चर्चा में रहते हैं. फिलहाल उनके पास परिवहन, प्रशासनिक सुधार, राजस्व, कानून, न्याय और विधायी मामले, महिला एवं बाल विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने फरवरी 2015 में नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के लिए अपना पहला चुनाव जीता था. वह पार्टी के साथ ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के भी वफादार माने जाते हैं. कैलाश गहलोत के जाट होने की वजह से माना जा रहा है कि यदि आम आदमी पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो हरियाणा चुनाव में भी पार्टी को फायदा मिल सकता है.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज, दिल्ली के शहरी विकास मंत्रीः सीएम की दौड़ में अगला नाम सौरभ भारद्वाज का भी चल रहा है. जब से पार्टी के नेता एक-एक करके जेल में गए तब से पार्टी में आतिशी के साथ-साथ दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी प्रमुखता से पार्टी को संभालते दिखे और हमेशा फ्रंट पर रहे. युवा होने के साथ-साथ सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में कई विजिलेंस, हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, वाटर समेत कई अहम विभाग संभाल रहे हैं. ऐसे में उनका दावा भी सीएम पद के लिए मजबूत नजर आ रहा है. 

केजरीवाल के इस्तीफे पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
सीएम केजरीवाल के इस्तीफे और नए सीएम बनने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'भारत में एक ऐसा सीएम भी है, जिसने बेल मिलने के बाद कुर्सी पर लात मार दी है. उनका कहना है कि 'कोर्ट ने तो मुझे बेल दे दी है, जब तक जनता की अदालत में अग्नि परीक्षा को पार नहीं करूंगा तब तक इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.' सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'इसलिए सभी कि निगाह इस कुर्सी पर है, इसलिए नहीं कि अभी 10 दिन के लिए कौन इस पर बैठेगा, बल्कि इसलिए है कि जब दिल्ली के अंदर जल्द से जल्द चुनाव होंगे तो इस दौरान वह जनता के बीच जाएंगे और कहेंगे कि अगर मैं दोषी हूं तो मुझे वोट मत दीजिए.'

Advertisement

गोपाल राय, दिल्ली में AAP के वरिष्ठ नेताः सीएम पद की रेस में आखिरी नाम गोपाल राय का भी है. वरिष्ठता क्रम के आधार पर गोपाल राय भी की भी दावेदारी बड़ी हो जाती है, हालांकि उनका स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा. कई मौकों पर वह पार्टी के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं. वह दिल्ली के पर्यावरण मंत्री हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement