Advertisement

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हमलों से चिंतित मालीवाल उप राज्यपाल से मिलीं

उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि उनके अनशन के दसवें दिन केंद्र सरकार द्वारा जो कानून पारित किया गया उसे तत्काल कार्यान्वित किया जाए.

स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल
वरुण शैलेश/राम किंकर सिंह/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर चिंता व्यक्त की.

मालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पॉक्सो एक्ट में जो बदलाव किए हैं, उसे दिल्ली में लागू किया जाए. उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि उनके अनशन के दसवें दिन केंद्र सरकार द्वारा जो कानून पारित किया गया उसे तत्काल कार्यान्वित किया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि कठुआ मामले पर हंगामे के दौरान मालीवाल दिल्ली स्थित राजघाट पर अनशन पर बैठी रहीं. उनके अनशन के दसवें दिन केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाकर पॉक्सो एक्ट में संशोधन किया. संशोधन के मुताबिक 12 साल से कम उम्र की छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान होगा.   

मालीवाल ने उपराज्यपाल को बताया कि जब तक पुलिस के संसाधनों में समुचित वृद्धि नहीं होगी तथा अतिरिक्त फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना नहीं होगी, तब तक उक्त अध्यादेश महज कागज पर ही सीमित रह जाएगा. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि महिलाओं को न्याय प्रदान करने की दिशा में समुचित कदम उठाने के लिए आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराएं. वहीं उपराज्यपाल ने इन मांगों पर सकारात्मक जवाब देते हुए इन चीजों को लागू करने की दिशा में समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement