Advertisement

अफ्रीकी नागरिकों पर हमला: राजनाथ सिंक के दखल के बाद 4 गिरफ्तार, एक हिरासत में

राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर को दिल्ली के उन इलाकों की पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.

जितेंद्र बहादुर सिंह/केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमलों के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार से बात की और दोष‍ियों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मामले में दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पूछताछ के लिए एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया गया.

राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर को उन इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा था, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. कांगो के एक युवक की हत्या को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले के चार मामले सामने आए हैं.

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और सेक्रेटरी अमर सिन्हा को उन अफ्रीकी नागरिकों से मिलने के लिए कहा है, जो जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुके हैं. सुषमा ने ट्वीट कर बताया, 'मैंने इस मामले में राजनाथ सिंह जी और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से भी बात की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि दोषी जल्द ही पकड़े जाएंगे और उन इलाकों में जागरूकता अभ‍ियान चलाया जाएगा, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.'

उन्होंने हैदराबाद में नाइजीरियन छात्र पर हुए हमले को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी बात की.

डीसीपी बोले- नस्ली हमला नहीं, मामूली झड़प
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने कहा कि हमने कार्रवाई तेज कर दी है. यह कोई नस्ली हमला नहीं बल्कि एक छोटी झड़प है. स्थानीय लोगों को जागरूक करने के अलावा हमने घटना स्थल पर अधिक पुलिस बल की तैनाती की है.

Advertisement

हमारे दोस्त और मेहमान हैं अफ्रीकी नागरिक
सिंह ने बताया कि मैदानगढ़ी और राजपुर खुर्द गांव में 300 से अधिक अफ्रीकी नागरिक रहते हैं. हम वहां के स्थानीय लोगों को बता रहे हैं कि ये सब हमारे अतिथि और दोस्त हैं. हमें इनका ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा इन गांवों में ज्यादा पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

महिलाओं ने की अफ्रीकी लोगों की शिकायत
मैदानगढ़ी के शिवमंदिर में गांव वालों के साथ महिलाओं ने भी पुलिस मीटिंग में भागीदारी की. इनका कहना है कि अफ्रीकी लोगों के रहन-सहन और पहनावे को स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन उनमें से कई लोगों का हिंसक व्यवहार रास नहीं आता. महिलाओं ने अफ्रीकी लोगों पर स्थानीय बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement