Advertisement

दिल्ली में महंगी हो सकती है ऑटो रिक्शा और टैक्सी की सवारी, जेब पर इतना पड़ेगा असर

Auto rikshaw fare delhi: दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया जल्द बढ़ सकता है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी पुष्टि की है कि सरकार जल्द किराया बढ़ाने की योजना बना रही है. प्रस्ताव के मुताबिक, दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया 1.5 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ सकता है. वहीं, टैक्सी के बेस फेयर में 15 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • जल्द दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो टैक्सी का किराया
  • दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में लगेगी मुहर

दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया जल्द बढ़ सकता है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी पुष्टि की है कि सरकार जल्द किराया बढ़ाने की योजना बना रही है. प्रस्ताव के मुताबिक, दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया 1.5 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ सकता है. वहीं, टैक्सी के बेस फेयर में 15 रुपए की बढ़ोतरी होगी. 

एजेंसी की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए में वृद्धि के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है और कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है. 

Advertisement

उधर, दिल्ली ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी पुष्टि की है कि सरकार किराए में वृद्धि की योजना बना रही है. अधिकारियों के मुताबिक, सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की वजह से किराए में वृद्धि आवश्यक हो गई है. दिल्ली सरकार ने अप्रैल में किराए पर विचार के लिए 13 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था. 

कमेटी ने मई में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि ऑटो रिक्शा का किराया एक रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाए. कमेटी ने बेस किराया 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए करने और इसके बाद हर किलोमीटर का किराया 9.50 रुपए के बजाय 11 रुपए लेने की सिफारिश की थी. 

इसी तरह टैक्सी का बेस किराया यानी मीटर डाउन चार्ज को 25 से बढ़ाकर 40 रुपए. नॉन एसी टैक्सी के लिए किराया प्रति किलोमीटर 14 से बढ़ाकर 17 रुपए, जबकि एसी टैक्सी के लिए किराया 16 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति किलोमीटर करने की सिफारिश की गई थी. वहीं, ऐप आधारित टैक्सी कंपनियों ने किराया पहले ही बढ़ा दिया है. हालांकि, सरकार द्वारा रेगुलेट होने वाली टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. 

Advertisement

दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1 जनवरी को 52.04 प्रति किलो थी. जबकि अब यह बढ़कर 75.61 प्रति किलो हो गई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement