Advertisement

अयोध्या, हरिद्वार समेत इन तीर्थ स्थानों पर लग्जरी बस से मुफ्त यात्रा कर सकेंगे बुजुर्ग, ये है केजरीवाल सरकार का प्लान

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत द्वारकाधीश के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से अरविंद केजरीवाल ने मुलाक़ात की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है कि आसपास के इलाके जिसमें अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन में बुजुर्ग बसों में मुफ़्त तीर्थ यात्रा कर सकें. इसके लिए लग्जरी एसी बसों का इंतजाम किया जाएगा.

त्यागराज स्टेडियम में सीएम केजरीवाल ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं से मुलाकात की त्यागराज स्टेडियम में सीएम केजरीवाल ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं से मुलाकात की
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत द्वारकाधीश के लिए जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालुओं से अरविंद केजरीवाल ने मुलाक़ात की. शनिवार को इस योजना के तहत 73वीं ट्रेन यात्रियों को लेकर जाएगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 3 साल पहले तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. ऐसे कई लोग हैं, जो तीर्थ यात्रा योजना नहीं कर पाते. ऐसे लोग जिन्हें भगवान ने साधन और संसाधन नहीं दिए. इस योजना के तहत उन्हें तीर्थ यात्रा योजना का सौभाग्य मिल जाता है. ऐसे भी कई लोग हैं, जिन्हें भगवान ने साधन तो दिए लेकिन वह अकेले तीर्थ यात्रा में नहीं जा सकते हैं. इस योजना के तहत आप एक युवा को अपने साथ ले जा सकते हो जो बुजुर्गों का ध्यान रखें.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 72 ट्रेन रवाना हो चुकी हैं और 71 हजार लोग इस योजना के तहत यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जल्दी-जल्दी तीर्थ यात्रा करवा दी जाए. लेकिन ट्रेनों की कमी रहती है. हम केंद्र सरकार से ट्रेन मांगते हैं, जितना हो सकता है उतनी ट्रेन दी जाती हैं. 

सीएम केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है कि आसपास के इलाके जिसमें अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन में बुजुर्ग बसों में मुफ़्त तीर्थ यात्रा कर सकें. इसके लिए लग्जरी एसी बसों का इंतजाम किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल वह द्वारकाधीश होकर आए थे. एक दिन वहां जाने का, तीन दिन वहां रुकने का और अगला एक दिन वहां से लौट कर आने का रखा गया है. लोगों से अपील है कि वह अपने घर परिवार के साथ-साथ देश और दिल्ली की सुख समृद्धि के लिए भी प्रार्थना करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement