Advertisement

अयोध्या जमीन विवाद: AAP सांसद संजय सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती काली स्याही

अयोध्या में राम मंदिर न्यास द्वारा जमीन के एक टुकड़े की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने से नाराज दो लोगों ने संजय सिंह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद संजय सिंह ने बताया कि मेरे घर पर हमला हुआ है.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (फाइल) आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (फाइल)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • AAP सांसद संजय सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन
  • संजय सिंह के घर की नेम प्लेट पर स्याही पोती
  • पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्याही पोतने वाले को पकड़ा

अयोध्या जमीन विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह के घर के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. खुद को हिंदूवादी और राम भक्त कहने वाले अभिषेक दुबे और उसके साथी ने संजय सिंह के घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोत दी. हालांकि, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्याही पोतने वाले को पकड़ लिया.

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर न्यास द्वारा जमीन के एक टुकड़े की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने से नाराज दो लोगों ने संजय सिंह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा, ''कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों, चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो. प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नही करने दूंगा. इसके लिए चाहे मेरी हत्या हो जाए.

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ''मैं इस समय अपने आवास पर हूं, जोकि राष्ट्रपति के आवास से 100 मीटर की दूरी पर है. यहां पर अभी मेरे घर पर हमला हुआ है. प्रभु श्री राम के नाम पर अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नहीं, एक हजार बार बोलूंगा. यह करोड़ों उन रामभक्तों का अपमान है, जिन्होंने अपना पेट काटकर प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए चंदा दिया है. यदि उस चंदे में चोरी हो रही है तो बार-बार सवाल को उठाऊंगा और चंदा चोरी करने वालों को जेल में डालने की कार्रवाई करने को कहूंगा.'' 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- Akhilesh Yadav Exclusive: राम मंदिर जमीन विवाद पर सपा प्रमुख बोले- इस्तीफा दें ट्रस्ट के सदस्य

इससे पहले, संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रविवार को गंभीर आरोप लगाए थे. सिंह ने कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से अयोध्या के एक गांव में दो करोड़ रुपये की कीमत की जमीन को साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदी. उनसे पहले, समाजवादी पार्टी के नेता ने भी जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement