Advertisement

Pollution: दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन जारी, वर्क फ्रॉम होम 26 नवंबर तक बढ़ा

दफ्तर बंद रहने के दौरान अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. वहीं प्राइवेट दफ्तरों और प्रतिष्ठानों को सलाह दी गई कि वे अपने कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करवाएं, ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम से कम हो.

 प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज जैन
  • दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • सभी दफ्तर और कॉरपोरेशन 26 नवंबर तक बंद रहेंगे
  • प्राइवेट दफ्तरों को भी वर्क फ्रॉम होम की सलाह

दिल्ली का प्रदूषण अब परेशानी का कारण बनता जा रहा है. इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर में गैर-जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों की एंट्री पर 26 नवंबर तक प्रतिबंध जारी रखने का फैसला लिया है. साथ ही दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर और कॉरपोरेशन ( जरूरी दफ्तर छोड़कर) 26 नवंबर तक बंद रहेंगे. 

दफ्तर बंद रहने के दौरान अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. वहीं प्राइवेट दफ्तरों और प्रतिष्ठानों को सलाह दी गई कि वे अपने कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करवाएं, ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम से कम हो.

Advertisement

केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित करने और सरकारी दफ्तरों को बंद कर अधिकारी और कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए थे. दिल्ली सरकार ने उन सभी निर्देशों का पालन करने के बाद अब अपनी ओर से प्रतिबंध को बढ़ाते हुए आदेश जारी कर दिए हैं.

दिल्ली में निर्माण और विध्वंस की गतिविधियों पर रोक हटा ली है. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुसार स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे. वहीं पर्यावरण विभाग की ओर से एक आदेश में कहा गया है कि बेहद खराब वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए और वाहनों से व्यापक वायु प्रदूषण के चलते यह जरूरी है कि यह प्रतिबंध बढ़ाया जाए.

Advertisement

बता दें कि सीएक्यूएम के आदेशों के बाद, दिल्ली सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किए थे कि शहर में गैर-जरूरी सामान लाने और ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसमें अगले आदेश तक स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement