Advertisement

बांग्लादेश के तख्ता पलट से Global Peace Index रेटिंग देने वाली एजेंसियों का झूठ बेनकाब!

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 में बेहतर रेटिंग वाले देश आज सुलग रहे हैं. हिंसाग्रस्त बांग्लादेश भले ही भारत के मुकाबले ग्लोबल पीस इंडेक्स में बेहतर स्थिति है. इस इंडेक्स में बांग्लादेश 63वें स्थान पर है, जबकि भारत 116वें स्थान पर है, लेकिन भारत में दुनिया का सबसे स्थायी और मजबूत लोकतंत्र है. बांग्लादेश के तख्ता पलट से ग्लोबल पीस इंडेक्स की रेटिंग देने वाली एजेंसियों का झूठ बेनकाब हो गया है.

Global Peace Index रेटिंग देने वाली एजेंसियों का झूठ बेनकाब. Global Peace Index रेटिंग देने वाली एजेंसियों का झूठ बेनकाब.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में बेकाबू हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने देश छोड़ दिया और इस वक्त वह भारत में हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद आर्मी ने कमान संभाल ली है. साथ ही आर्मी चीफ ने हिंसक भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. वहीं, बांग्लादेश में हुई इस हिंसा से ग्लोबल पीस इंडेक्स में देशों को रेटिंग देने वाली एजेंसियों का झूठ बेनकाब हो गया है. 

Advertisement

ब्लैक एंड व्हाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड पीस इंडेक्स 2024 में बांग्लादेश भारत के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है. रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश इस इंडेक्स में 63वें स्थान पर है. जबकि भारत 116वें स्थान पर है. बांग्लादेश में हिंसा के बीच हुए इस तख्तापलट से ग्लोबल पीस इंडेक्स की रेटिंग देने वाली कंपनियों का पर्दाफाश हो गया है.

बांग्लादेश में तख्ता पटल के बीच आ रहीं हिंसा की तस्वीरें नई नहीं हैं. ऐसी तस्वीरें कुछ साल पहले एशियाई देश अफगानिस्तान से भी आईं थी. जब तालिबानी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में घुसकर तोड़फोड़ मचाई थी.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया की रिहाई के आदेश

ब्लैक एंड व्हाइट में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव हारने के बाद संसद में घुसे प्रदर्शनकारी की घटना का भी जिक्र किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में श्रीलंका में हुए तख्तापलट और पाकिस्तानी में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए प्रदर्शनों का भी जिक्र है.

Advertisement

'इंडेक्स रेटिंग में भारत से आगे है ये देश' 

बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अमेरिका जैसे देश भारत ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत से ऊपर हैं. इन सभी देशों को भारत से ज्यादा शांति प्रिय माना गया है और वहां पर क्या हो रहा है, जनता कैसे राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास में घुस रही है. खुलेआम विद्रोह हो रहा है, तोड़फोड़ हो रही है. वहां चुनाव के नतीजों का कोई सम्मान नहीं है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम... जिसकी वजह से बांग्लादेश में आई तख्तापलट की नौबत

'भारत का लोकतंत्र है सबसे मजूबत'

इसके इतर इन तस्वीरों को देखने के बाद मालूम होता है कि हमारा भारत कितना शांतिप्रिय है. भारत में बेहतर लोकतंत्र दिख रहा है. अगर आप देखे दुनिया में सबसे स्थायी और मजबूत लोकतंत्र भारत का है. भारत में आप ऐसी तस्वीरों की कल्पना नहीं कर सकते.

भारत में हैं शेख हसीना

शेख हसीना का विमान शाम करीब साढ़े पांच बजे हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ था. एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया. शेख हसीना को ले जा रहे C 130J विमान को हिंडन में उतरने के लिए प्राथमिकता दी गई है. उनके हिंडन एयर बेस पहुंचने के बाद NSA अजीत डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की. अब जानकारी आ रही है कि वह आज रात भारत में ही रुकेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 15 साल की सत्ता, 45 मिनट में छोड़ना पड़ा मुल्क... बांग्लादेश में बगावत से लेकर शेख हसीना के निकलने की पूरी कहानी

BSF ने जारी किया अलर्ट

वहीं, बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं.

इसके अलावा भारत के सीमावर्ती राज्य मेघालय में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement