Advertisement

दिल्ली में फिर पकड़े गए बांग्लादेशी, होटलों से हिरासत में लिए गए 11 लोगों को किया गया डिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत दक्षिण-पश्चिम जिले से 11 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित कर दिया है. इस अभियान को उप राज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर चलाया गया और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है.

दिल्‍ली पुलिस (फाइल फोटो) दिल्‍ली पुलिस (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

दिल्ली पुलिस द्वारा दक्षिण-पश्चिम जिले में अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही निरंतर कार्रवाई के तहत एंटी-स्नैचिंग सेल की टीम ने 11 बांगलादेशी नागरिकों को पहचान कर उन्हें डिपोर्ट कर दिया है. वे अवैध रूप से दिल्ली के होटलों में रह रहे थे. एंटी-स्नैचिंग सेल की टीम द्वारा की गई इस सत्यापन ड्राइव के दौरान, इन बांगलादेशी नागरिकों की पहचान की गई और उन्हें बांगलादेश भेज दिया गया. 

Advertisement

दक्षिण-पश्चिम जिले के उपायुक्त (डीसीपी) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि महिपालपुर क्षेत्र में अवैध अप्रवासियों के वीजा समाप्त होने के बावजूद उनके मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने 11 लोगों को हिरासत में लिया, जो कि समाप्त वीजा के साथ बांग्लादेशी नागरिक पाए गए.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी संत चिन्मय दास के वकील को कोलकाता के अस्पताल में कराया गया एडमिट, सीने में दर्द की शिकायत

पर्यटक वीजा लेकर आए थे भारत

पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भारत आने के लिए पर्यटक वीजा लिया था और वीजा समाप्ति के बाद भी देश नहीं छोड़ा था. जांच और पूछताछ के बाद, कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और उनकी निर्वासन की प्रक्रिया एफआरआरओ के माध्यम से पूरी की गई. डीसीपी चौधरी ने यह भी कहा कि पुलिस अन्य अवैध अप्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

इससे पहले 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने तीन बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक मां-बेटे की जोड़ी और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे, जो लंबे समय से दक्षिण पश्चिम दिल्ली में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: TMC की प्रधान पर लगा बांग्लादेशी घुसपैठिया होने का आरोप... जानें क्या है पूरा मामला

निर्वासित किए गए बांगलादेशी नागरिकों के नाम:

  1. मोहम्मद शिमुल (36 वर्ष)
  2. मोहम्मद अली पोरोन (24 वर्ष)
  3. मोहम्मद शिहाब होसैन (21 वर्ष)
  4. मोहम्मद जाकिर हुसैन बिपलव (36 वर्ष)
  5. अनवर हसन (25 वर्ष)
  6. मासुदुल आलम अतुल (25 वर्ष)
  7. जकरिया अहमद (26 वर्ष)
  8. अर्जुन कुमार चांदा (38 वर्ष)
  9. मोहम्मद रफीकुल (48 वर्ष)
  10. मिजानुद्दीन (21 वर्ष)
  11. अरिफुर रहमान अखराम (25 वर्ष)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement