Advertisement

मोजे में छिपाकर एक करोड़ के सोने की तस्करी, IGI एयरपोर्ट से बांग्लादेशी गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोजे में छिपाकर करीब एक करोड़ के सोने की तस्करी कर रहा था. तलाशी और सामान की गहन जांच में चार अंडाकार गीले कैप्सूल बरामद हुए थे जिससे बाद में सोना बरामद किया गया था.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने सोना तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह मोजे में सोना छिपाकर दुबई से भारत ला रहा था. बरामद सोने की कुल कीमत 81.76 लाख रुपये आंकी गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग ने बताया है कि बुधवार को दुबई से भारत आए यात्री को जांच के दौरान रोका गया. उसकी व्यक्तिगत तलाशी और सामान की गहन जांच में चार अंडाकार गीले कैप्सूल बरामद हुए. ये कैप्सूल यात्री के मोजे में छिपाए गए थे और उनमें सोने का पेस्ट छिपाकर रखा गया था.

Advertisement

कैसे बरामद हुआ सोना

बरामद कैप्सूल का कुल वजन 1,259 ग्राम था, जिसमें पारदर्शी और भूरी पॉलीथीन की पैकिंग की गई थी. इस सोने के पेस्ट से 1,101 ग्राम वजन का एक आयताकार सोने का बार निकाला गया. इसकी कुल कीमत 81.76 लाख रुपये है.

तस्कर गिरफ्तार, सोना जब्त

सीमा शुल्क विभाग ने सोना जब्त कर लिया है और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. विभाग के अनुसार, आरोपी ने सोने को छिपाने के लिए बेहद चालाकी भरा तरीका अपनाया, लेकिन सतर्क अधिकारियों ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया.

तस्करी पर सख्ती के प्रयास

सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से सोने की तस्करी के मामलों में तेजी देखी जा रही है. विभाग लगातार सतर्कता और तकनीकी साधनों के जरिए ऐसे मामलों पर रोक लगाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisement

यह घटना दर्शाती है कि तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर सोना देश में लाने की कोशिश कर रहे हैं, मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ के जरिए तस्करी के नेटवर्क का खंगाला जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement