Advertisement

Bank Fraud: 5.35 लाख करोड़ की बैंक धोखाधड़ी हुई... PM के 'दोस्तों' के अच्छे दिन आए, राहुल गांधी का आरोप

कांंग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैक धोखाधड़ी के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी ऐसी धोखाधड़ी नहीं हुई. उन्होंने 'अच्छे दिन' के नारे को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लूट और छल के ये दिन केवल पीएम मोदी के दोस्तों के लिए 'अच्छे दिन' हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • राहुल गांधी बोले- इससे पहले ऐसी धोखाधड़ी नहीं हुई
  • ABG केस में भाजपा पर मिलीभगत का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "दोस्तों" के लिए अच्छे दिन आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दौरान 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है. इससे पहले ऐसी धोखाधड़ी कभी नहीं हुई.

राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि पिछले 75 वर्षों में भारत के लोगों के पैसे के साथ ऐसा धोखाधड़ी कभी नहीं हुई. जो अब भाजपा सरकार में हो रही है. उन्होंने 'अच्छे दिन' के नारे को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लूट और छल के ये दिन केवल पीएम मोदी के दोस्तों के लिए 'अच्छे दिन' हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि ये किसके अच्छे दिन हैं. उन्होंने गुजरात स्थित ABG शिपयार्ड की ओर से 22,842 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी में मोदी सरकार पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है. 

बता दें कि CBI ने बैंकिंग फ्रॉड के केस में ABG Shipyard Ltd और उसके तत्कालीन चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि कमलेश अग्रवाल और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई वाले 28 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ कथित तौर पर 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर FIR दर्ज कराई गई थी. CBI द्वारा दर्ज किया गया यह बैकिंग फ्रॉड के अब तक के सबसे बड़े मामलों में से एक है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement