Advertisement

LIVE: रॉबर्ट वाड्रा के घर फिर पहुंचे इनकम टैक्स अफसर, बेनामी संपत्ति केस में होगी पूछताछ

बेनामी संपत्ति केस में आयकर विभाग के अफसर आज फिर रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंचे हैं. इससे पहले सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा से आयकर टीम ने आठ घंटों तक पूछताछ की थी.

रॉबर्ट वाड्रा (Photo- PTI) रॉबर्ट वाड्रा (Photo- PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • कल आठ घंटे क हुई थी पूछताछ
  • कुछ कागजात के बारे में किए गए थे सवाल

बेनामी संपत्ति केस में आयकर विभाग के अफसर आज फिर रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंचे हैं. इससे पहले सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा से आयकर टीम ने आठ घंटों तक पूछताछ की थी. रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति हैं. यह पूछताछ बीकानेर और फरीदाबाद में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर की जा रही है.

Advertisement

सूत्रों की माने तो बीते दिन की पूछताछ में रॉबर्ट वाड्रा से कुछ कागजातों के बारे में सवाल हुए. इन कागजातों को रॉबर्ट वाड्रा पहले आईटी के सामने पेश नहीं कर पाए थे. अब आज भी इसी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से सवाल हो सकते हैं.

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग की टीम ने पहले भी रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था, लेकिन कोरोना काल के कारण वो नहीं आ सके थे. ऐसे में अब सोमवार को आयकर विभाग की टीम दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पर पहुंची. ये पूछताछ बीकानेर, फरीदाबाद जमीन घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर है. 

देखें: आजतक LIVE TV

आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने कम दाम में बीकानेर में ज़मीन खरीदी, जिसे आगे अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाया. इसी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जांच कर रहा है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है. रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement