Advertisement

कॉलेज के चेयरमैन ने डीयू के VC से की छात्र संघ अध्यक्ष को पद से सस्पेंड करने की मांग

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बनते ही अंकित बैसोया विवाद से घिर गए हैं. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने उन पर फर्जी डिग्री के जरिए डीयू में एडमिशन लेने का आरोप लगाया है.

डीयू के छात्र संघ अध्यक्ष (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) डीयू के छात्र संघ अध्यक्ष (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
सना जैदी/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

राजधानी दिल्ली के भगिनी निवेदिता कॉलेज के चेयरमैन पवन शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (VC) को पत्र लिखकर हाल ही में चुने गए छात्र संघ अध्यक्ष को पद से सस्पेंड करने की मांग की है. हाल में छात्र संगठन NSUI ने ABVP से  डीयू के अध्यक्ष बने अंकित बसोया की डिग्री पर सवाल खड़े किए थे. चेयरमैन ने अपने खत में पूरे मामले की जांच करने वाली कमिटी पर राजनैतिक दवाब होने का आरोप लगाया है.

Advertisement

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, पिछले कुछ दिनों से DUSU के नवनिर्वाचित अध्यक्ष की शैक्षिणिक योग्यता पर सवाल उठ रहा है. समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकर मुझे ख़ुशी है कि इस मसले की तह तक जाने के लिए एक कमिटी का गठन हुआ है, जो सभी 202 छात्रों की डिग्री की जांच करेगी. आरोप यह भी लग रहे हैं कि राजनैतिक दबाब के कारण इस कमिटी की रिपोर्ट पेश करने की कोई तय समय सीमा नहीं है. कहीं जांच होते-होते अध्यक्ष पद का कार्यकाल ही ना समाप्त हो जाए. क्योंकि ये मसला सीधे-सीधे छात्रों के हितों से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इसमें किसी भी तरह का समझौता सभी छात्रों के बीच छात्रसंघ चुनाव को लेकर नकारात्मक असर पैदा करेगा. विश्वविद्यालय में इस तरह की धोखेबाजी करने वालों के खिलाफ समयबद्ध जांच के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए. जिससे बाकी सभी को भविष्य के लिए कड़ा संदेश जाए.

Advertisement

आप से अनुरोध है कि जांच तो सभी की हो, चूंकि जब ये मसला एक व्यक्ति से जुड़ा है तो सबसे पहले उसकी समयबद्ध जांच हो और सच सभी के सामने आए. जब तक कमिटी की रिपोर्ट आए तब तक तत्काल प्रभाव से उस व्यक्ति को पद से निष्क्रिय किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement