Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर नशे में धुत यात्री ने खुलेआम की पेशाब, रोकने पर करने लगा झगड़ा

न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि दिल्ली एयरपोर्ट में पेशाब करने का एक और मामला सामने आ गया. यहां अब सऊदी अरब के दम्माम के लिए फ्लाइट पकड़ने आए यात्री द्वारा खुलेआम पेशाब करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

दिल्ली से जा रहा था सऊदी अरब (सांकेतिक फोटो) दिल्ली से जा रहा था सऊदी अरब (सांकेतिक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. एयरपोर्ट पर एक यात्री ने खुलेआम पेशाब करनी शुरू कर दी. हालांकि दूसरे यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे पुलिस को शिकायत मिली कि डिपार्चर के गेट नंबर 6 के पास एक शख्स खुले में पेशाब कर रहा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पेशाब करने वाला शख्स नशे में लग रहा है. पुलिस के मुताबिक जब वहां से गुजर रहे यात्रियों ने जौहर को खुले में पेशाब करने से मना किया तो वह उनसे झगड़ने लगा.

Advertisement

वहीं दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान जौहर अली खान के रूप में हुई है. पुलिस ने पहले जौहर का मेडिकल कराया, उसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया.

आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294 और 510 के तहत केस दर्ज किया गया. हालांकि जमानती धाराएं लगाने की वजह से जौहर को बेल मिल गई. 39 साल का जौहर बिहार का रहने वाला है. वह दिल्ली से सऊदी अरब के दम्माम के लिए फ्लाइट पकड़ने आया था. 

26 नवंबर: AI की फ्लाइट में महिला से की थी बदसलूकी

26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने 42 दिन बाद उसे बेंगलुरु से अरेस्ट कर लिया था. आरोपी कंपनी वेल्स फार्गो का वाइस प्रेसिडेंट था, लेकिन घटना के बाद उसे कंपनी ने टर्मिनेट कर दिया था.

Advertisement

7 जनवरी: दिल्ली एयरपोर्ट पर आत्महत्या की कोशिश

दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे 29 साल की एक चीनी महिला ने वॉशरूम में खुदकुशी करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक महिला बहरीन से टर्मिनल-3 पर उतरी थी और मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी. इस दौरान महिला वॉशरूम गई और खुद के गले व हाथ पर रेजर से कई वार कर लिए.

सूचना मिलने पर अधिकारियों ने उसे बचाया और शहर के एक अस्पताल ले गए. फिलहाल महिला को बचा लिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला की नौकरी चली गई थी और उसके प्रेमी ने भी उससे संबंध तोड़ लिया था, जिसके बाद उसने जान देने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement