Advertisement

'गुजारा मुश्किल हो गया', दिल्ली में बाइक टैक्सी पर बैन के खिलाफ LG को लिखा गया पत्र

दिल्ली सरकार ने राजधानी में चलने वाली बाइक टैक्सी सर्विस पर रोक लगा दी थी. इसके बाद एग्रीगेटर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए एग्रीगेटर्स को बड़ी राहत दे दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पलट दिया है. अब इस मामले में दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

दिल्ली में बाइक टैक्सी पर लगाई गई रोक के खिलाफ बाइक टैक्सी चालकों के एक वर्ग ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. इस पत्र में एलजी से दिल्ली सरकार के प्रतिबंध को हटाने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई है. पत्र में आगे कहा गया है कि नीति के अभाव में उन्हें (बाइक टैक्सी चालक) शहर की सड़कों पर चलने से रोक दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में शहर की सड़कों पर बाइक टैक्सी चलाने के लिए नीति के अभाव में रैपिडो और उबर जैसी ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. गुरुवार को चालकों ने उपराज्यपाल कार्यालय को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि दिल्ली सरकार उनकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने पर अड़ी है.

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा HC का फैसला

ज्ञापन में कहा गया है कि घर का खर्च चलाने, अपने बच्चों को शिक्षित करने और अपने माता-पिता का इलाज कराने में बाइक टैक्सी चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस रोक के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट ने एक फैसला सुनाया था. इस आदेश में दिल्ली सरकार को नई नीति तैयार होने तक उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा गया था. साथ ही रैपिडो और उबर को अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी में संचालित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

एग्रीगेटर्स को पत्र लिखेगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस और राजेश बिंदल की एक अवकाश पीठ ने दो एग्रीगेटर्स को दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी दलीलों की तत्काल सुनवाई का अनुरोध करने की इजाजत दी है. परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा के मुताबिक सरकार एग्रीगेटर्स को पत्र लिखेगी और मीडिया के माध्यम से उनसे उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने या कार्रवाई का सामना करने की अपील भी करेगी.

वकील ने यह दी थी दलील

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बिना वैध लाइसेंस के बाइक टैक्सी के मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार से सवाल पूछे थे. कोर्ट ने पूछा था कि कोई अधिसूचना किसी एक्ट पर कैसे हावी हो सकती है? बाइक टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर के वकील नीरज किशन कौल ने दलील दी थी कि हर राज्य सरकार को इस संबंध में नीति बनाने की शक्ति का प्रावधान संविधान में है. लेकिन दिल्ली सरकार ने इसके बावजूद कोई गाइडलाइन या नीति बनाई ही नहीं है, जबकि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66 में साफ लिखा है कि बिना वैध लाइसेंस के किसी भी व्यवसायिक वाहन के मालिक को वाहन नहीं दिया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement