Advertisement

इंसान तो इंसान पक्षियों की भी आजादी का दुश्मन बना ये प्रदूषण!

उड़ने की फितरत लिए इन पक्षियों का उड़े बिना काम भी नहीं चल सकता लिहाजा ये आसमान से बेहद नीचे ही उड़ रहे हैं. मयूर विहार मेट्रो लाइन की तारों पर एक लाइन से बैठे पक्षी मजबूर हैं क्योंकि उन्हें उड़ने के लिए आसमान नजर ही नहीं आ रहा.

दिल्ली में स्मॉग का हाल दिल्ली में स्मॉग का हाल
प्रियंका सिंह/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:28 AM IST

दिल्ली पर छाई प्रदूषण की सफेद चादर ने दिल्ली वालों की हर सांस पर पहरा लगा दिया है. बाहर निकलने की मनाही, सुबह की सैर पर मनाही, कसरत की मनाही और तो और इस दिल्ली शहर में हमारी सांसों तक पर मनाही है. इस दमघोंटू हवा में इंसानों का तो जीना मुहाल है. लेकिन, अफसोस इस हवा ने आसमान में आजाद उड़ने वाले पक्षियों की उड़ान पर भी पहरा लगा दिया है.

Advertisement

जी हां, इस धुंध भरी हवा में पक्षियों को आकाश दिखाई नहीं दे रहा है. इसलिए वो उड़ नहीं पा रहे हैं. जहां-तहां बिजली के खंभों पर मजबूर बैठे हैं. उड़ने की फितरत लिए इन पक्षियों का उड़े बिना काम भी नहीं चल सकता लिहाजा ये आसमान से बेहद नीचे ही उड़ रहे हैं. मयूर विहार मेट्रो लाइन की तारों पर एक लाइन से बैठे पक्षी मजबूर हैं क्योंकि उन्हें उड़ने के लिए आसमान नजर ही नहीं आ रहा.

नीचे उड़ने के कारण कई बार ये पक्षी मेट्रो ट्रेन की ठीक ऊंचाई तक आ जाते हैं. इसके अलावा बस और फ्लाईओवर पर कार के सामने से भी उड़ कर निकल रहे हैं. जिससे वाहन चालकों को भी दिक्कत आ रही हैं और कई पक्षी भी घायल हो रहे हैं.

ये पक्षी किनारा और सुनसान जगह देख कर जमीन पर भी बैठे नजर आ रहे हैं. लेकिन जैसे ही जमीन पर कुछ हलचल होती है उन्हें उड़ना पड़ता है. आलम यही है कि इसी तरह से कुछ उड़ कर कुछ जमीन पर बैठकर ये पक्षी इस सफेद धुंध की आफत के छंटने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर ये भयावह हालात इंसान तो इंसान पक्षियों के उड़ान की भी दुश्मन बने बैठे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement