Advertisement

बीजेपी का आरोप- दिल्ली जल बोर्ड में 26 हज़ार करोड़ का घोटाला, विधानसभा सत्र बुलाएं केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि 5 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड को 41,000 करोड़ रुपये का लोन दिया, जिसमें से 26,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब-किताब ही नहीं है. दिल्ली के टैक्सपेयर का 26000 करोड़ रुपये ह़ड़पने के बाद केजरीवाल सरकार डकार तक नहीं ले रही है.

 दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का केजरीवाल सरकार पर आरोप
  • कहा- दिल्ली जल बोर्ड में हुआ 26 हज़ार करोड़ का घोटाला
  • दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार को केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड में 26 हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह अब 'दलाली जल बोर्ड' बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 5 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड को 41,000 करोड़ रुपये का लोन दिया, जिसमें से 26,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब-किताब ही नहीं है. दिल्ली के टैक्सपेयर का 26000 करोड़ रुपये ह़ड़पने के बाद केजरीवाल सरकार डकार तक नहीं ले रही है.

Advertisement

CAG रिपोर्ट दिखाते हुए लगाया आरोप 

आदेश गुप्ता ने दिल्ली वित्त निगम और CAG रिपोर्ट दिखाते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के खातों से पिछले 5 सालों में 26,000 करोड़ रुपये दिल्ली जल बोर्ड के खातों में ट्रांसफर किए गए. लेकिन उसका हिसाब केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन या राघव चढ्ढ़ा देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हर घर में नल से जल देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक दिल्ली के एक-चौथाई भाग को पीने के पानी की पाइप लाइन के दर्शन तक नहीं हुए हैं. 

सीवरेज प्लांट पर साधा निशाना 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यही स्थिति सीवरेज प्लांट की भी है. दिल्ली की अनुमानित 18,00 अनाधिकृत कॉलोनियों में से सिर्फ 561 कॉलोनियों में सीवरेज प्लांट डाले गए हैं और उसकी भी स्थिति दयनीय है. ऐसा दिल्ली सरकार की खुद की रिपोर्ट में ही लिखा गया है. साल 2015 में जितना पानी पीने योग्य बनता था, आज 6 साल बाद भी स्थिति वैसी ही है, उसमें 5 प्रतिशत की भी वृद्धि नहीं हुई. मतलब पिछले 6 सालों में दिल्ली की जनसंख्या तो बढ़ी है, लेकिन जल बोर्ड के काम करने का तरीका जस का तस रहा.

Advertisement

विधानसभा का सत्र बुलाएं केजरीवाल 

वहीं इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जल बोर्ड के घोटालों की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाएं और दिल्ली जल बोर्ड के घोटालों पर चर्चा कराएं. ऐसा इसलिए किया जाए क्योंकि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वो तथ्यों के साथ हैं. इसलिए दिल्ली की जनता को वो साफ करें कि आखिर 26,000 करोड़ का जो घोटाला किया गया है, उन पैसों को किन-किन मदों में लगाया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

फिलहाल अभी इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन आप-बीजेपी दोनों दलों में इस मसले पर सियासी बयानबाजी का दौरा शुरू होने के आसार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement