Advertisement

बीजेपी ने दिल्ली में अपनाया राजस्थान फॉर्मूला, पहली बार MLA बनीं रेखा गुप्ता को बनाया मुख्यमंत्री

तीन बार पार्षद और एक बार मेयर रह चुकीं रेखा गुप्ता ने 2015 और 2020 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब उन्हें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट से 29,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से वंदना कुमारी को हराकर शानदार जीत दर्ज की.

रेखा गुप्ता पहली बार शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक बनी हैं (फोटो-AP) रेखा गुप्ता पहली बार शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक बनी हैं (फोटो-AP)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:42 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया है. यह ठीक वैसा ही कदम है, जैसा राजस्थान में भजनलाल शर्मा के मामले में देखा गया था. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर न सिर्फ अपना चुनावी इतिहास बदला, बल्कि दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया.

Advertisement

तीन बार पार्षद और एक बार मेयर रह चुकीं रेखा गुप्ता ने 2015 और 2020 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब उन्हें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट से 29,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से वंदना कुमारी को हराकर शानदार जीत दर्ज की. लिहाजा 2025 में रेखा गुप्ता को  शालीमार बाग से जीत भी मिली और सीएम की कुर्सी भी मिल गई.

राजनीति में लंबा अनुभव

रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ था. 1996-97 में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं. इसके बाद 2007 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से पार्षद चुनी गईं और 2012 में फिर से उसी सीट पर फिर से जीत दर्ज कर पार्षद बनीं. उनका संगठनात्मक अनुभव और लंबे समय से पार्टी से जुड़ाव ही उनकी इस ताजपोशी का आधार बना.

Advertisement

महिला नेतृत्व को बढ़ाने की कोशिश

रेखा गुप्ता देश में अब तक की 18वीं महिला मुख्यमंत्री बनी हैं और भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं महिला नेता हैं. इससे पहले उमा भारती, सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और आनंदीबेन पटेल भाजपा की महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

दिल्ली की राजनीति में महिला नेतृत्व की भूमिका 

अगर आम आदमी पार्टी आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाती है, तो दिल्ली विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी. इससे दिल्ली की राजनीति में महिला नेतृत्व की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement