Advertisement

एक दिन में 'क्लीन दिल्ली', सफाई को लेकर 7 मई को BJP का मेगा प्लान

बीजेपी ने एमसीडी का चुनाव लड़ा तो सबसे पहला वादा साफ सफाई का था और जनता ने इस वादे पर यकीन करके बीजेपी को बहुमत के साथ तीनों एमसीडी में जिता भी दिया.

डेरा सच्चा सौदा के लोग भी करेंगे मदद डेरा सच्चा सौदा के लोग भी करेंगे मदद
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

बीजेपी ने एमसीडी का चुनाव लड़ा तो सबसे पहला वादा साफ सफाई का था और जनता ने इस वादे पर यकीन करके बीजेपी को बहुमत के साथ तीनों एमसीडी में जिता भी दिया. अब बारी पार्टी की है, इसलिए तो बीजेपी ने नए पार्षदों के औपचारिक तौर पर कामकाज संभालने के पहले ही एक ऐसा प्लान बनाया है, जिससे दिल्ली चमक उठे और बीजेपी का वादा पूरा होता हुआ भी साफ तौर पर दिखे.

Advertisement

MCD में जीत के बाद सफाई पर फोकस
सफाई के लिए बीजेपी का मेगा प्लान है कि एक साथ दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों लोग झाडू लेकर उतरें औऱ दिल्ली की सफाई करें. इससे एक तो संदेश जाएगा कि बीजेपी सफाई को लेकर संजीदा है और जीतने के बाद ये सफाई अभियान की एक शानदार शुरुआत भी होगी. इसके लिए बीजेपी को स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्ताव भी मिले हैं.

डेरा सच्चा सौदा के लोग भी करेंगे मदद
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 7 मई को डेरा सच्चा सौदा के साथ पार्टी दिल्लीभर में एक मेगा सफाई अभियान चलाएगी, जिसमें डेरा सच्चा सौदा के एक लाख से ज्यादा वॉलिंटियर्स दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे और सड़कों के साथ नालियों को भी साफ करेंगे. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ताों के साथ एमसीडी का पूरा अमला उनका साथ देगा.

Advertisement

दिल्ली में गंदगी बड़ा मुद्दा
इस मेगा सफाई अभियान से दिल्ली को एक ही दिन में चमकाया जाएगा, ताकि बीजेपी एमसीडी चुनाव में जीत के बाद अपना पहला वादा पूरा कर पाए. दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर के मुताबिक अगर कोई स्वयंसेवी संस्था सफाई में सहयोग के लिए सामने आ रही है, तो उसमें पार्टी पीछे नहीं हटेगी, बल्कि दिल्ली की भलाई के लिए इस तरह के सहयोग का स्वागत करेगी.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जीतने के बाद उन्होंने दिल्ली की सफाई को अपनी सबसे पहली प्राथमिकता बताया था, इसी बयान के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गरुमीत राम रहीम ने पार्टी के सामने ये प्रस्ताव रखा और अब 7 मई को दिल्ली एक मेगा सफाई अभियान की गवाह बनेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement