Advertisement

केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने की सवालों की बौछार

दिल्ली में तबादलों को लेकर घमासान मचा है, केजरीवाल ने पीएम मोदी के इशारे पर उनके अफसरों को हटाने का आरोप लगाया, तो पलटवार दिल्ली बीजेपी की तरफ से हुआ.

सतीश उपाध्याय सतीश उपाध्याय
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली में तबादलों को लेकर घमासान मचा है, केजरीवाल ने पीएम मोदी के इशारे पर उनके अफसरों को हटाने का आरोप लगाया, तो पलटवार दिल्ली बीजेपी की तरफ से हुआ. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर सवालों की बौछार कर दी और कहा कि केजरीवाल को अब बार-बार प्रधानमंत्री का नाम लेना बंद करना चाहिए, क्योंकि अब ये रिकॉर्ड बहुत पुराना हो चुका है.

Advertisement

उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली के इतिहास में आज तक कभी ऐसा हुआ की इंजीनियर इन चीफ को सीधे पीडब्ल्यूडी सेक्रटरी बना दिया गया हो. उन्होंने कहा कि जिस अफसर पर कॉमनवेल्थ गेम में सबसे ज्यादा सवाल उठे हैं, उसे पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग का सेक्रेटरी जिनको बनाया गया है, केजरीवाल बताएं कि क्या कॉमनवेल्थ घोटाले में उनका नाम नहीं था.

उपाध्याय ने आगे पूछा कि क्या कभी किसी रेवेन्यू सर्विस के अफसर को को सेक्रेटरी बनाया गया है. लेकिन केजरीवाल साहब ने बनाया क्योंकि इन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लंगोटिया यार की तरह काम किया. केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने पूछा इन दो अफसरों की ही चिंता क्यों है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राजेंद्र कुमार और नवलेन्द्र मामले पर बहुत बड़ा ढिंढोरा पीटा था. इन दोनों अफसरों के यहां सीबीआई की रेड होती है, वह भी भ्रष्टाचार के मामले में है.

Advertisement

लेकिन यशपाल गर्ग और अश्विनी कुमार ऐसे अफसर है जिनको केजरीवाल साहब ने कोई काम नहीं दिया, क्योंकि ये दोनों इमानदार अफसर हैं और केजरीवाल सरकार के गलत और गैर-संवैधानिक कामों में शामिल नहीं होते हैं. सतीश उपाध्याय के मुताबिक अगर हाई कोर्ट में ऐसा फैसला नहीं होता तो केजरीवाल अपनी मनमर्जी कर रहे थे. देश के प्रधानमंत्री के पास क्या बस यही काम रह गया है कि दिल्ली में काम देखे. इससे ज्यादा बकवास कुछ हो नहीं सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement