Advertisement

BJP की सियासी रसोई में पक रही 5 हजार किलो खिचड़ी, क्या दलितों को रास आएगा स्वाद?

BJP Bhim Mahasangam Rally दिल्ली के रामलीलाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी भीम महासंगम विजय संकल्प 2019 रैली का आयोजन कर रही है. इस दौरान पांच हजार किलो समरसता खिचड़ी पकाकर कार्यकर्ताओं में बांटी जाएगी.

दलितों को साधने के लिए बीजेपी पांच हजार किलो खिचड़ी पका रही. दलितों को साधने के लिए बीजेपी पांच हजार किलो खिचड़ी पका रही.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोटरों को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है. आज यानि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की ओर से 'भीम महासंगम विजय संकल्प-2019 रैली' का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा लेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पांच हजार किलो 'समरसता खिचड़ी' पकाकर बांटी जाएगी.

Advertisement

बता दें, इस समरसता खिचड़ी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के परिवारों के घर-घर जाकर चावल, दाल, नमक व अन्य सामग्री को इकट्ठा किया है. इस इकट्ठा किए गए अनाज से ही खिचड़ी पकेगी. पूरी खिचड़ी एक ही पात्र में पकेगी और समरसता रैली में शामिल होने वाले लोगों के बीच बांटी जाएगी. इस खिचड़ी को नागपुर से शेफ विष्णु मनोहर पकाएंगे. मनोहर अपनी टीम के साथ 20 फीट व्यास वाले और छह फीट गहरे बर्तन में खिचड़ी को पकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

बता दें, 2014 के लोकसभा के समय दूसरे दलों से कई अनुसूचित जाति के नेताओं (उदित राज समेत) ने बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी दलितों का एक बड़ा तबका अपने साथ लेने में सफल रही थी. यही वजह है कि बीजेपी ने दलितों को एक बार फिर साधने की रणनीति बनाई है. इस रैली में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, थावर चंद गहलोत, रामलाल, श्याम जाजू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

Advertisement

चावल और दाल इकट्ठा करने के दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 14 लाख पर्चे बांटे और मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया. दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने कहा कि घर-घर जाकर मुट्ठी भर दाल चावल लाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई गई है. भीम महासंगम 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता पुन: सौंपने का संकल्प हर कार्यकर्ता करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement