Advertisement

AAP के आरोपों पर बोले जयेंद्र डबास- करूंगा मानहानि का दावा

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि अदालती कार्रवाई के बाद अब बीजेपी को जयेंद्र डबास को तत्काल नेता सदन पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.

ग़ैरकानूनी तौर पर नाली बनवाने का आरोप ग़ैरकानूनी तौर पर नाली बनवाने का आरोप
रवीश पाल सिंह/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफा मांगने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने उत्तरी दिल्ली में नेता सदन जयेंद्र डबास का इस्तीफा मांगा है. वहीं जयेंद्र डबास ने आरोपों को झूठा बताते हुए मानहानि का दावा करने की बात कही है.

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के वार्ड नंबर-36 रानीखेड़ा के तहत आने वाले गांव मदनपुर डबास में तालाब के पास फिरनी रोड पर खसरा नंबर 49/30/2 ग्राम सभा की भूमि पर नेता सदन जयेंद्र डबास ग़ैरकानूनी तौर पर नाली और गली का निर्माण कर रहे थे. जिसपर शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. अब अदालत इस मामले की सुनवाई पांच मार्च को करेगी.

Advertisement

आपको बता दें कि कोर्ट ने ये निर्देश गांव मदनपुर डबास के ज्ञानेंद्र सिंह की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. ज्ञानेंद्र ने याचिका में कहा है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ग्राम सभा भूमि पर गैर कानूनी तौर पर नाली और गली का निर्माण करा रहा है.

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि अदालती कार्रवाई के बाद अब बीजेपी को जयेंद्र डबास को तत्काल नेता सदन पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. इसके अलावा गैरकानूनी तौर पर गली एवं नाली का निर्माण कराने वाले अधिकारियों को भी निलंबित होना चाहिए और उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए.

दिलीप पांडे ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के इलाके के सांसद उदित राज के खिलाफ़ भी कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने ग्राम सभा की ज़मीन पर गैरकानूनी तौर पर रास्ता एवं नाली बनाने के कार्य के लिए अपने सांसद निधि से पैसा दिया है.

Advertisement

डबास ने कहा- 'करूंगा मानहानि का दावा'

अपने ऊपर लगे आरोपों पर नेता सदन जयेंद्र डबास ने कहा कि ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्जे का जो आरोप लगाया गया है वो झूठा है, क्योंकि वहां सिर्फ नाली और गली बनाई जा रही है, जिससे पानी की निकासी हो. दरअसल, पानी जमा होने से वहां मच्छर पनपते हैं जो बीमारियां फैलाते हैं.

डबास ने याचिका लगाने वाले ज्ञानेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उक्त शख्स का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है. उसके खिलाफ पहले भी अन्य मामलों को लेकर पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है. डबास ने कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के लिए वो जल्द ही ज्ञानेंद्र सिंह पर मानहानि का दावा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement