Advertisement

राहुल गांधी को इटैलियन गीता भेजेंगे दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने राहुल को इटैलियन यानी इटली की भाषा में गीता भेंट करने का निर्णय लिया है. असल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हाल में यह बयान आया था कि वह बीजेपी और RSS से मुकाबला करने के लिए आजकल गीता और उपनिषद पढ़ रहे हैं.

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा और इटैलियन गीता बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा और इटैलियन गीता
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने राहुल को इटैलियन यानी इटली की भाषा में गीता भेंट करने का निर्णय लिया है. असल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हाल में यह बयान आया था कि वह बीजेपी और RSS से मुकाबला करने के लिए आजकल गीता और उपनिषद पढ़ रहे हैं. यह मानते हुए कि वह हिंदी में भगवत गीता नहीं पढ़ पाएंगे और उनको समझ में नहीं आएगी, तेजिंदर बग्गा ने इटली की भाषा में गीता तैयार कराई है. उनका कहना है कि वह इस गीता को राहुल गांधी को भेजेंगे ताकि उनको ठीक से समझ में आ सके.

Advertisement

तेजिंदर बग्गा ने आजतक को बताया, 'जैसे ही राहुल गांधी का यह बयान आया कि वह भगवत गीता और उपनिषद पढ़ रहे हैं ताकि BJP-RSS से मुकाबला कर सकें, मैंने इटली की भाषा में गीता लिखवाकर राहुल गांधी को भेजने की सोची, ताकि वह अपनी भाषा में गीता पढ़ के ठीक से समझ सकें.' बग्गा का कहना है कि राहुल गांधी को अपनी ही भाषा (इटैलियन) समझ आती है, क्योंकि वह इटली से संबंध रखते हैं. इसलिए वहीं की भाषा में गीता को तैयार कराया गया है.

राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस और बीजेपी का मुकाबला करने के लिए आजकल वह उपनिषद और भगवद् गीता पढ़ रहे हैं. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि इन दिनों मैं उपनिषद और गीता पढ़ रहा हूं, क्योंकि मैं आरएसएस और बीजेपी से लड़ रहा हूं. राहुल गांधी के बयान पर पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना था कि राहुल गांधी ने व्यापक संबंध में यह बयान दिया है, वह बहुत किताबें पढ़ते हैं. उन्होंने जो बयान दिया वह बहुत दूरदर्शी बात है क्योंकि यह किताबें ही हमारी सभ्यता और सोच का है स्तंभ हैं. उनके बयान के राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है. राहुल गांधी ने बयान के जरिए एक व्यापक चर्चा का अच्छा संकेत दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement