Advertisement

दिल्ली: विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता पर भड़के सत्येंद्र जैन

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधसनसभा में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत दिल्ली सरकार के विज्ञापनों पर कैग रिपोर्ट को सदन में पेश करने का मुद्दा उठाया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
कपिल शर्मा/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधसनसभा में खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत दिल्ली सरकार के विज्ञापनों पर कैग रिपोर्ट को सदन में पेश करने का मुद्दा उठाया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया. इस पर विजेंद्र गुप्ता ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. इस मुद्दे पर गुप्ता और स्पीकर के बीच नियमों को लेकर खूब नोकझोंक भी हुई.

Advertisement

इसी दौरान विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा को भंग करने की मांग कर कहा कि सदन में संविधान का पालन नहीं हो रहा. इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन भड़क गए. उन्होंने कहा कि विजेंद्र गुप्ता विधानसभा भंग करने की धमकी दे रहे है क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार है.

बाद में दूसरे विधायक भी गुप्ता के बयान के विरोध में उतार आए. अलका लांबा ने तो मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की. हालांकि स्पीकर ने इस मांग पर कोई फैसला नहीं सुनाया. स्पीकर ने कहा कि वो इस पर विचार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement